डीडीसी ने किया अभियान का उद्घाटन
Advertisement
ये अभियान चलाना है, अब अपने अररिया का हमें मान बढ़ाना है…
डीडीसी ने किया अभियान का उद्घाटन कहा, प्रधानमंत्री ने किया है स्वच्छता के लिए आग्रह मध्य प्रदेश से आये 40 स्वच्छताग्रहियों का हुआ स्वागत अररिया : चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर स्वच्छता अभियान के तहत शुरू किये गये सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान की शुरुआत मंगलवार से जिले में हुई. नौ अप्रैल […]
कहा, प्रधानमंत्री ने किया है स्वच्छता के लिए आग्रह
मध्य प्रदेश से आये 40 स्वच्छताग्रहियों का हुआ स्वागत
अररिया : चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर स्वच्छता अभियान के तहत शुरू किये गये सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान की शुरुआत मंगलवार से जिले में हुई. नौ अप्रैल तक चलने वाले अभियान का उद्घाटन मंगलवार को डीआरडीए सभा भवन में आयोजित समारोह में डीडीसी रंजीता ने किया. वहीं इस अवसर पर अभियान को गति देने के लिए मध्य प्रदेश से आये 40 स्वच्छताग्रहियों का स्वागत भी डीडीसी व अन्य अधिकारियों ने गुलाब का फूल व किट भेंट कर किया. उद्घाटन सत्र के दौरान डीडीसी रंजीता ने जिले में आये मेहमान स्वेच्छताग्रहियों का अभिवादन करते हुए उम्मीद जताया कि उनके अनुभव का लाभ जिले को मिल पायेगा.
अतिथि स्वच्छताग्रही जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए लोगों को व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रेरित करने में अहम भूमिका निभायेंगे. चंपारण सत्याग्रह की सफलता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के नतीजे में तीन कठिया प्रथा समाप्त हुई थी. उन्होंने सत्य का आग्रह किया था. उसी प्रकार प्रधानमंत्री ने देश वासियों से स्वच्छता का आग्रह किया है.
उद्घाटन सत्र के मौके पर एसआरजी गुलेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिला लोक शिक्षा समिति के कलाकारों ने स्वागत व प्रेरणा गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया. गीत की इन पंक्तियों पर लोगों ने खूब ताली बजायी कि सुनो सुनो भाई मेरे ये अभियान चलाना है, अब अपने अररिया का हमें मान बढ़ाना है.
वहीं उन्मुखीकरण सत्र में पटना से आये राज्य स्तरीय साधन सेवी आफताब आलम ने खुले में शौच से होने वाली सामाजिक व आर्थिक हानियों, पिछले कार्यक्रमों की असफलता के कारणों व योजना के मुख्य घटक पर विस्तार से प्रकाश डाला.
इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक विद्यानंद सिंह, फारबिसगंज एसडीओ अनिल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार व जिला जल व स्वच्छता समिति के समन्वयक रोहन सिंह व अन्य अधिकारियों के अलावा कला जत्था के संजय कुमार ठाकुर, शिल्पी कुमारी, पूजा कुमारी, प्रियंका प्राची, नीतू कुमारी, रूबी परवीन, मिथलेश कुमार सिंह, व अरविंद कुमार यादव मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement