Loading election data...

बिहार : अररिया जिले के कालाबलुआ में दो की हत्या कर शव फेंका, ग्रामीणों में आक्रोश

अररिया : क्षेत्र के कालाबलुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या छह में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. कालाबलुआ पंचायत के ढट्ठा बाड़ी नहर के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध हालत में ग्रामीणों ने देखा. शव की पहचान होने के बाद ग्रामीणों ने घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2018 11:59 AM

अररिया : क्षेत्र के कालाबलुआ पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या छह में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों के शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. कालाबलुआ पंचायत के ढट्ठा बाड़ी नहर के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध हालत में ग्रामीणों ने देखा. शव की पहचान होने के बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. पहली घटना को लेकर खोजबनी हो ही रही थी. इसी बीच घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर शीशो घाट जाने वाली सड़क के समीप मकई खेत में एक अज्ञात वृद्ध का शव सड़ा-गला स्थिति में फेंका हुआ पाया गया. घटना बुधवार की बतायी जा रही है.

एक के बाद एक अलग-अलग जगहों पर दो व्यक्ति की लाश मिलने से सभी हतप्रभ थे. एक तरफ जहां शव के समीप परिजनों की चीत्कार गूंज रही थी. वहीं दूसरी तरफ अज्ञात शव की पहचान को लेकर पुलिस प्रयासरत थी. दोनों ही जगह संबंधित शव देखने को लेकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ आयी. मौके पर घटना को लेकर कोई भी कुछ बताने से झिझक रहे थे. रानीगंज पुलिस ने दोनों ही शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.

पहली घटना को लेकर युवक के पिता ने पुलिस को बयान दिया है. दूसरे मामले में पोस्टमार्टम के बाद पहचान को लेकर तत्काल शव सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गयी है. युवक की निर्मम हत्या से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने कालाबलुआ चौक सहित तीन अलग-अलग जगहों पर एसएच 77 जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. घटना के त्वरित उद्भेदन को लेकर आक्रोशित लोगों ने मौके पर प्रदर्शन किया. सूचना पर पुलिस निरीक्षक दुर्गेश राम व प्रभारी थानाध्यक्ष महानंद सोरेन सहित सभी पुलिस पदाधिकारी सदल-बल मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को मनाने का प्रयास किया.

पुलिस निरीक्षक श्री राम ने घटना को लेकर मृतक के परिजन से पूछताछ किया साथ ही सड़क जाम समाप्त करवाने की पहल की. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि धर्मेद्र कुमार उर्फ मंटू पूर्वे व जिला परिषद सदस्य कालो पासवान के सहयोग से आवागमन बहाल करवाने के लिए उन्होंने प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के आगे स्थानीय पुलिस की एक नहीं चली. बाद में बीडीओ राजा राम पंडित, एसडीपीओ केडी सिंह व एसडीएम प्रशांत कुमार सीएच मौके पर पहुंचे.

वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने घटना में संलिप्त लोगों की जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त करवाया. इस बीच लगभग छह घंटे तक मुख्य सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. मौके पर बीडीओ ने तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये व स्थानीय मुखिया नीलम देवी ने कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत तीन हजार रुपये मृतक के परिजन को दिया.

घटना को लेकर पुलिस को दिए बयान में मृतक के पिता वार्ड संख्या 11 निवासी उपेंद्र भगत ने कहा कि मंगलवार की संध्या लगभग साढ़े चार बजे उसके 25 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार भगत बड़हरा जाने की बात कह कर घर से मोटरसाइकिल से निकला था. रात्रि लगभग आठ बजे उपेंद्र ने अखिलेश को फोन किया, तो अखिलेश ने बड़हरा में होने व जल्द ही घर आने की बात पिता से कही. लेकिन रात भर अखिलेश घर नहीं लौटे. सुबह में अखिलेश का शव संदिग्ध स्थिति में ढट्ठा बाड़ी नहर के समीप सड़क किनारे ग्रामीणों को मिला. वहीं शव के समीप ही मोटरसाइकिल भी फेंका हुआ पाया गया.

वहीं दूसरी घटना को लेकर ग्रामीणों के अनुसार वार्ड संख्या सात निवासी किसान अरविंद चौधरी बुधवार को सुबह में अपने मकई खेत में पटवन करने गये थे. इसी दौरान मकई खेत के बीच में एक अज्ञात वृद्ध की लाश देख सन्न रह गये. हल्ला करने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को दिया. दोनों ही घटना पर गौर करें तो हत्या कहीं दूसरे जगह करने के बाद शव संबंधित जगह फेंक दिये जाने की बात सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें-
पति के पास पहुंचाने का झांसा दे तीन माह तक किया दुष्कर्म

Next Article

Exit mobile version