अररिया : NH-57 पर खड़े सूमो को अज्ञात वाहन ने रौंदा, पांच लोगों की मौत

अररिया : नरपतगंजएनएच-57 पर चकरदाहा राइस मिल के समीप रविवार की रात एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर खड़ी सूमो गोल्ड को रौंद डाला. इससे चार लोगों की मौत मौके पर हो गयी. वहीं, सूमो सवार एक यात्री ने पटना ले जाते समय दम तोड़ दिया. शेष दो लोगों का इलाज जारी है. सभी लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 12:31 PM

अररिया : नरपतगंजएनएच-57 पर चकरदाहा राइस मिल के समीप रविवार की रात एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर खड़ी सूमो गोल्ड को रौंद डाला. इससे चार लोगों की मौत मौके पर हो गयी. वहीं, सूमो सवार एक यात्री ने पटना ले जाते समय दम तोड़ दिया. शेष दो लोगों का इलाज जारी है. सभी लोग सुपौल जिला के सुखानगर थाने के रहनेवाले थे. मौके पर मरनेवाले चारों लोगों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतकों में रूपेश सिंह पिता स्व रघुनंदन सिंह (35), सुखानगर थाना प्रतापगंज जिला सुपौल, विजय मिश्रा पिता फूलो मिश्रा (35), दीवानगंज प्रतापगंज जिला सुपौल, गौतम मिश्रा पिता भरत मिश्रा (35), भवानी पुर प्रतापगंज जिला सुपौल, भरत मिश्रा पिता स्व कमल मिश्र (55) भवानीपुर प्रतापगंज, शंकर मिश्रा (32) पिता रघुनाथ मिश्रा, इसहाक चक भागलपुर निवासी शामिल हैं. इसके अलावा घायलों में अभिनंदन कुमार दास पिता रामू दास व गौरव कुमार मिश्रा पिता भरत मिश्रा शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, प्रतापगंज वार्ड संख्या नौ निवासी भरत मिश्रा ने अपने पुत्र विशाल की शादी के लिए छेंका देने सभी लोगों को साथ लेकर रविवार की शाम अररिया जिले के चंदरदेयी गांव आये थे. जहां रस्म अदायगी के बाद सभी लोग प्रतापगंज वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच-57 पर चकरदाहा के समीप विक्टा का टायर पंक्चर हो गया, जिसे बनाने के लिए सभी लोग वाहन से उतरे. सभी लोग टायर बदलने में वाहन चालक की मदद कर रहे थे. इसी दौरान सभी लोगों को कुचलते हुए अज्ञात वाहन निकल गया. इस घटना में चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये.

घटना के दौरान हुई आवाज पर ग्रामीण जब एनएच पर आये, तो इसकी सूचना नरपतगंज पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. घायलों में भरत मिश्रा की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया. पूर्णिया से भी चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी.

हादसे में पिता-पुत्र भी शामिल

इस घटना में पिता-पुत्र की भी मौत हो गयी है. भरत मिश्रा और मृतक गौतम मिश्रा आपस में पिता-पुत्र हैं. मृतक रूपेश सिंह नरपतगंज निवासी व भाजपा नेता शंभू सिंह का साला बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version