लड़की का अपहरण करने पहुंचे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा

बाइक पर लेकर भाग रहे थे युवक, हल्ला करने पर जुटे ग्रामीणों ने अपहृता को अपहर्ता के चुंगल से कराया मुक्त युवक को किया पुलिस के हवाले अररिया : आरएस ओपी क्षेत्र के कदवा वार्ड संख्या 11 में बुधवार को एक युवती का अपहरण कर बाइक से भाग रहे जोकीहाट के महलगांव थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 6:27 AM

बाइक पर लेकर भाग रहे थे युवक, हल्ला करने पर जुटे ग्रामीणों ने अपहृता को अपहर्ता के चुंगल से कराया मुक्त

युवक को किया पुलिस के हवाले

अररिया : आरएस ओपी क्षेत्र के कदवा वार्ड संख्या 11 में बुधवार को एक युवती का अपहरण कर बाइक से भाग रहे जोकीहाट के महलगांव थाना क्षेत्र के दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर आरएस ओपी अध्यक्ष के सुपूर्द कर दिया. इस संबंध में अपहृता के आवेदन पर आरए ओपी में कांड संख्या 111/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. वहीं गिरफ्तार युवक महलगांव थाना क्षेत्र के ककौड़ा निवासी मो अख्तर के पुत्र ताबिज हुसैन व मो ताहिर के पुत्र नकीब आलम को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि विगत तीन माह से युवक उन्हें मोबाइल पर फोन कर अश्लील बातें कर रहा था.

इसका विरोध करने पर युवक ने उसे घर से उठा लेने की धमकी दी थी. इसी क्रम में वे घर से बाहर निकली थी. कि बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां पहुंचे व जबरन उसे उठा लिया. उसके हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे व दोनों आरोपियों के चुंगल से उसे मुक्त कराया. इसके बाद दोनों युवकों को ग्रामीणों की मदद से आरएस ओपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. इस संबंध में आरएस ओपी अध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि मामला दर्ज को दोनों आरोपित युवक को जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version