224 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ, तीन तस्कर धराये
पनार पुल पर उत्पाद विभाग ने नाका लगाकर हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खैप पकड़ी अररिया : उत्पाद विभाग की टीम ने जोकीहाट-अररिया एनएच पर पश्चिम बंगाल से लायी जा रही हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग विदेशी शराब की बड़ी खैप को पकड़ने में बुधवार की सुबह सफलता दर्ज किया. इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग की […]
पनार पुल पर उत्पाद विभाग ने नाका लगाकर हरियाणा निर्मित शराब की बड़ी खैप पकड़ी
अररिया : उत्पाद विभाग की टीम ने जोकीहाट-अररिया एनएच पर पश्चिम बंगाल से लायी जा रही हरियाणा निर्मित रॉयल स्टैग विदेशी शराब की बड़ी खैप को पकड़ने में बुधवार की सुबह सफलता दर्ज किया. इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने भागलुपर, बेगुसराय व खगड़िया जिले के तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक लाल रंग के ऑल्टो संख्या बीआर 09 एच 8212 जिससे शराब को खगड़िया ले जाया जा रहा था उसे भी जब्त कर लिया.
हालांकि उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई में चौथा तस्कर बैगुसराय जिला का निवासी भागने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह उत्पाद इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, रंजीत कुमार व उत्पाद सिपाही द्वारा जोकीहाट-अररिया एनएच पर नाका लगाया गया था. वाहनों की जांच चल रही थी. इसी क्रम में एक लाल रंग की आल्टो कार वहां पहुंची. उत्पाद सिपाही को देखते ही वह भागने का प्रयास करने लगा.
जिसे पकड़ लिया गया. जब वाहन की तलाशी ली गयी तो कार्टून में बंद 375 एमएल का 224 पीस रॉयल स्टैग हरियाणा निर्मित शराब पाया गया. शराब व वाहन को जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्करों में भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार वार्ड संख्या 13 निवासी स्व श्याम मोदी के पुत्र शत्रुघ्न कुमार, खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के चक हुसैन टोला वार्ड संख्या 13 निवासी बटोस यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार, व खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के चक हुसैन टोला निवासी सुबोध यादव का पुत्र सौरव कुमार शामिल है. जबकि फरार तस्कर बेगूसराय जिले रघुनाथपुर निवासी गुलशन कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कांड संख्या 214/18 दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया है.