देर रात आयी आंधी ने शहर में मचायी तबाही, दर्जनों फूस व टीन के घर उड़े

अररिया : मंगलवार की देर रात आयी आंधी ने अररिया शहर में भी जम कर तबाही मचायी. हालांकि इस आंधी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन आंधी की चपेट में आने के कारण दर्जनों परिवार के फूस के घर व छत पर लगा टीना उड़ गया. जिसे सुबह में बटोरने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 6:30 AM

अररिया : मंगलवार की देर रात आयी आंधी ने अररिया शहर में भी जम कर तबाही मचायी. हालांकि इस आंधी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन आंधी की चपेट में आने के कारण दर्जनों परिवार के फूस के घर व छत पर लगा टीना उड़ गया. जिसे सुबह में बटोरने के लिए अगल-बगल खाक छानते रहे. इस आंधी के चपेट में आने से नप के वार्ड संख्या 01, 02, 03 , 04, 05, 06 आदि के अलावा वार्ड संख्या 17 राहिका टोला में भी कई परिवारों के घर आये हैं.

आंधी की चपेट में आने के कारण वार्ड संख्या 17 राहिका टोला निवासी पूर्व पार्षद राजू यादव का घर भी आया है. उनका टीन का बना छत आंधी के चपेट में आकर उड़ गया. जिस कारण वे पूरी रात परिवार के साथ पड़ोसियों के घर में रहे. उन्होंने बताया कि आंधी मुश्किल से 20 से 25 मिनट के लिए आया व उनका आशियाना उड़ा कर लेता चला गया. उनका टीना सुबह में कई स्थानों एकत्र कर लाया गया. इधर पार्षद श्याम मंडल, रंजीत पासवान, नारायण पासवान ने भी वार्ड में लगभग एक दर्जन घरों के छत उड़ने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version