सफाई कर्मियों से की मारपीट, दी धमकी
अररिया : जाति सूचक गाली देने का लगाया आरोप अररिया : अररिया नगर परिषद के सफाई कर्मी बुधवार को जब नाले की सफाई करने के दौरान जीरो माइल रोड स्थित रॉयल मीट शाॅप पर पहुंचे तो सफाई कर्मियों के ऊपर हमला करते हुए उनलोगों के साथ मारपीट की गयी. इस दौरान जाति सूचक गाली देकर […]
अररिया : जाति सूचक गाली देने का लगाया आरोप
अररिया : अररिया नगर परिषद के सफाई कर्मी बुधवार को जब नाले की सफाई करने के दौरान जीरो माइल रोड स्थित रॉयल मीट शाॅप पर पहुंचे तो सफाई कर्मियों के ऊपर हमला करते हुए उनलोगों के साथ मारपीट की गयी. इस दौरान जाति सूचक गाली देकर दुकान के मालिक, पिता व अन्य कर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की. इस मामले की जानकारी सफाई कर्मियों ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दी. मामले में संज्ञान लेते हुए कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने एससी/एसटी थाने में सफाई कर्मी संतोष मल्लिक पिता स्व महेश्वर मल्लिक वार्ड संख्या 16 निवासी के आवेदन पर आरोपित दुकानदार मो नौशाद आलम
सफाई कर्मियों से…
पिता मो कलाम, मो कलाम पिता नामालूम व दुकान के अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. एससी/एसटी थाने में दिये गये आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि वे दैनिक मजदूरी पर नगर परिषद में काम करते हैं. इसी दौरान बुधवार की सुबह जब वे अपने सहयोगी अनिल मल्लिक, प्रदीप मल्लिक के साथ नाला की सफाई करने के लिए पहुंचे तो रॉयल मीट शाॅप के मालिक उनके पिता व दुकान के अन्य कर्मियों ने उन्हें जाती सूचक गाली दी.
इसके बाद चाकू आदि लेकर उन पर हमला किया गया. वे किसी प्रकार से अपनी जान बचा पाये. दुकानदार ने उन्हें धारदार हथियार दिखा कर धमकी दी कि अगर वे दोबारा यहां पर नाला सफाई करने पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की जायेगी. हालांकि हो हंगामा सुन कर पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू खान नवाब वहां पहुंचे व बीच बचाव करा कर मामला शांत कराया.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि नाला की सफाई करना नगर परिषद का दैनिक कार्य है. अगर इस कार्य में कोई बाधा पहुंचाता है तो इसे सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना माना जायेगा. जो कि संज्ञेय अपराध है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर एससी/एसटी थाने में आवेदन दिया गया है. जहां से विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
एससी/एसटी थाना के अध्यक्ष राम अयोध्या राम ने बताया कि इस मामले का आवेदन उन्हें प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जांच में दोषी पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
मामले में कार्यपालक पदाधिकारी ने लिया संज्ञान, प्राथमिकी दर्ज
शहर के रॉयल मीट शाॅप के मालिक व उनके पिता सहित अन्य को बनाया आरोपित