छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर था बुरा हाल
स्कूल में ही गौतम को होने लगा था उल्टी व दस्त अररिया : स्कूल में अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद एक छात्र को सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी अनुसार कलाहीबाड़ी वार्ड नंबर तीन पलासी निवासी […]
स्कूल में ही गौतम को होने लगा था उल्टी व दस्त
अररिया : स्कूल में अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद एक छात्र को सदर अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी अनुसार कलाहीबाड़ी वार्ड नंबर तीन पलासी निवासी मनोज कुमार यादव का 11 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार अपने घर से मंगलवार की सुबह गांव के ही एक सरकारी स्कूल में पढ़ने गया था. इसी दौरान स्कूल में ही गौतम कुमार को उल्टी व दस्त होने लगा. स्कूल के शिक्षक ने छात्र को उसके घर पहुंचा दिया. परिजनों ने बालक की स्थिति गंभीर देखते हुए इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
बालक की मौत पर परिजन अशोक यादव, बबलू यादव, निर्मला देवी, तारा देवी ने बताया कि मंगलवार की सुबह गौतम कुमार पढ़ने के लिए स्कूल गया था. उस समय वह पूरी तरह से स्वस्थ था. घर से दूध रोटी खा कर स्कूल गया था, जिसे कुछ देर के बाद स्कूल के शिक्षक ने गौतम को घर पहुंचा दिया. शिक्षक ने बताया कि उनका पुत्र बीमार हो गया है, इसलिए उसे यहां पहुंचा दिया. इसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक डॉ डीएनपी साह ने बताया कि उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी है. चिकित्सक ने बताया कि डायरिया से तुरंत मौत नहीं हो सकती है.