रोड पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारा ठोकर
वाहन को पकड़ने गया बाइक चालक भी घायल सदर अस्पताल में घायल महिला को देखने के लिए उमड़ी भीड़ अररिया : अररिया-फारबिसगंज मार्ग पर हरियाबाड़ा के समीप एचएच 57 पर सड़क पार कर रही महिला को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. वाहन को पकड़ने गये […]
वाहन को पकड़ने गया बाइक चालक भी घायल
सदर अस्पताल में घायल महिला को देखने के लिए उमड़ी भीड़
अररिया : अररिया-फारबिसगंज मार्ग पर हरियाबाड़ा के समीप एचएच 57 पर सड़क पार कर रही महिला को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. वाहन को पकड़ने गये बाइक चालक भी असंतूलित हो कर गिर गया. तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद सदर अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.
इसकी सूचना पर नगर थाना के प्रभारी अध्यक्ष परितोष दास अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहंच गये. जानकारी अनुसार जहागीर बस्ती निवासी बीवी सोनी खातून हरियाबाड़ा के पास सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. अज्ञात वाहन को बाइक से पकड़ने गये मो नौसाद व टूनटून आलम कुछ दूर जाने के बाद असंतूलित हो कर गिर गये. इससे दोनों लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इजाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. इसकी सूचना पर घायल को देखने के लिए सदर अस्पताल में काफी भीड़ जुट गयी. नगर थाना पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन पुलिस के पकड़ से बाहर है.
युवक ने खाया जहर
अररिया. घरेलू विवाद के कारण एक युवक ने जहर खा लिया. इससे वह बेहोश हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. जानकनारी अनुसार डोरिया निवासी मो कुद्दुस ने घरेलू विवाद में जहर खा लिया. उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार आने की बात कही.