एएनएम व सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते से “3.41 लाख उड़ाये
अररिया : साइबर अपराधियों ने एक सप्ताह के अंदर दो लोगों को अपना शिकार बनाकर करीब 3.41 लाख रुपये की ठगी कर ली. पहली शिकार कुर्साकांटा पीएचसी में कार्यरत पूर्णिया निवासी एनएम मनीषा कुमारी बनी. इनके खाते से साइबर अपराधियों ने 19 व 20 अप्रैल को 2.91 लाख रुपये निकाल लिये. जबकि दूसरे शिकार आश्रम […]
अररिया : साइबर अपराधियों ने एक सप्ताह के अंदर दो लोगों को अपना शिकार बनाकर करीब 3.41 लाख रुपये की ठगी कर ली. पहली शिकार कुर्साकांटा पीएचसी में कार्यरत पूर्णिया निवासी एनएम मनीषा कुमारी बनी. इनके खाते से साइबर अपराधियों ने 19 व 20 अप्रैल को 2.91 लाख रुपये निकाल लिये. जबकि दूसरे शिकार आश्रम चौक निवासी सेवानिवृत शिक्षक जय प्रकाश साह बने. साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 49 हजार 995 रुपये निकाल लिये. हालांकि दोनों ही मामले में जब तक खाताधारी सतर्क होते तब साइबर अपराधी ने अपना काम कर दिया था.
एएनएम व सेवानिवृत्त…
दोनों ही मामलों में नगर थाने में आवेदन दिया गया है. सेवानिवृत शिक्षक का मामला दर्ज कर पुअनि पारितोष कुमार दास अनुसंधान में जुटे हुए हैं. जबकि एएनएम मनीषा कुमारी का आवेदन गुरुवार को नगर थाना में दिया गया है. इस संबंध में पीड़िता एनएन मनिषा कुमारी ने बताया कि वे प्रशिक्षण के सिलसिले में सदर अस्पताल में अभी आ जा रही हैं. उनका खाता संख्या 11432721599 मेन ब्रांच एसबीआइ अररिया में है. अति व्यस्तता के कारण उन्हें 20 अप्रैल को यह पता चला कि उनके खाते से 19 अप्रैल को 40 हजार रुपये बल्कि 20 अप्रैल को 2 लाख 41 हजार रुपये निकल गये. इसके बाद बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र को फोन कर खाता में होल्ड लगाया गया है. उन्होंने बताया कि उनके खाते में लगभग 03 लाख 30 हजार रुपये थे. जिस रफ्तार से रुपये निकाले जा रहे थे
अगर त्वरित गति से रोक नहीं लगाती तो उनके खात से सारी राशि की निकासी हो जाती. इधर जय प्रकाश साह के मामले में बताया गया कि उनके द्वारा एटीएम कार्ड के लिए बैंक में आवेदन दिया गया था. उन्हें मोबाइल पर एटीएम कार्ड के लिए आवेदन दिये जाने के नाम पर फोन आया. इनसे ओटीपी पासवर्ड की मांग की गयी. पांच बार ओटीपी पासवर्ड मांग कर उनके खाते से 9995 रुपये के रूप में पांच बार में 49,995 रुपये निकाले गये.
कहते हैं एसडीपीओ
इधर इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ केडी सिंह ने बताया कि मामले को टेक्निकल सेल में भेज दिया गया है. दोनों ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. बताया कि जल्द ही दोनों ही मामलों के साइबर अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
कुर्साकांटा पीएचसी में कार्यरत एएनएम के खाता से दो दिनों में निकाले 2.91 लाख रुपये
सेवानिवृत्त शिक्षक के खाते से पांच बार में लगभग 49 हजार 995 रुपये की निकासी की गयी