आपसी विवाद में छह लोग घायल

पलासी : थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दस लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में कोढैली मालद्वार गांव के धीरेंद्र प्रसाद विश्वास, ककोड़वा गांव के अकबर, पोठिया गांव के उमेश कुमार मांझी, कुजरी गांव के मो अनवारूल, बीबी सईवा, बीबी महजबी, मोसोमात अरसीमा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2018 7:27 AM

पलासी : थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दस लोगों के घायल होने की सूचना है.

घायलों में कोढैली मालद्वार गांव के धीरेंद्र प्रसाद विश्वास, ककोड़वा गांव के अकबर, पोठिया गांव के उमेश कुमार मांझी, कुजरी गांव के मो अनवारूल, बीबी सईवा, बीबी महजबी, मोसोमात अरसीमा, रूकसदी व मैना गांव के ललन कुमार साह व चंदन कुमार साह शामिल हैं. घायलों का इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भरती कराया गया है. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ श्रीकांत पाठक प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की सेहत में तेजी से सुधार आने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version