भतीजे ने चाकू मार कर चाचा को मौत के घाट उतारा
ट्रक से कुचल साइकिल सवार की घटनास्थल पर हुई मौत अररिया : अररिया-बहादुरगंज एनएच 327 ई के पनार पुल के निकट मंगलवार की सुबह एक साइकल पर सवार दो व्यक्ति को एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया. साइकिल पर सवार एक व्युक्ति इस दुर्घटना में दूर जा गिरा जबकि एक व्यक्ति की दर्दनाक […]
ट्रक से कुचल साइकिल सवार की घटनास्थल पर हुई मौत
अररिया : अररिया-बहादुरगंज एनएच 327 ई के पनार पुल के निकट मंगलवार की सुबह एक साइकल पर सवार दो व्यक्ति को एक ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया. साइकिल पर सवार एक व्युक्ति इस दुर्घटना में दूर जा गिरा जबकि एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी. इस संबंध में नगर थाना क्षेत्र के बैरगाछी वार्ड संख्या 13 निवासी मृत व्यक्ति शंकर शर्मा के फुफेरे भाई नित्यानंद शर्मा ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज कांड संख्या 243/18 के अनुसार नित्यानंद शर्मा व उनका फुफेरा भाई शंकर शर्मा साइकिल से मार्केटिंग के लिए अररिया आ रहे थे. पनार पुल पार करने के बाद जैसे ही वे दोनों आगे बढ़ रहे थे.
अचानक एक ट्रक पीछे से आया व ठोकर मारते हुए जीरो माइल के तरफ भाग गया. इस दुर्घटना में वह छिटक कर दूर जा गिरा व घायल हो गया. जबकि शंकर शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की.