रमजान में ही होगा चुनाव प्रचार व मतदान
अररिया : जोकीहाट विधानसभा के लिए होने वाले उप चुनाव की एक खास बात ये रहेगी कि चुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक सारी कवायद रमजान के महीने में ही होगी. इतना जरूर है कि नामांकन प्रक्रिया रमजान शुरू होने से पहले ही पूरी हो जायेगी. मिली जानकारी के बाद मुसलिमा भाईयों का माहे रमजान […]
अररिया : जोकीहाट विधानसभा के लिए होने वाले उप चुनाव की एक खास बात ये रहेगी कि चुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक सारी कवायद रमजान के महीने में ही होगी. इतना जरूर है कि नामांकन प्रक्रिया रमजान शुरू होने से पहले ही पूरी हो जायेगी. मिली जानकारी के बाद मुसलिमा भाईयों का माहे रमजान 16 मई से शुरू होने की संभावना है. वैसे अंतिम रूप से तिथि का निर्धारण चांद दिखने के हिसाब से ही होगा. पर बताया जाता है कि एक दिन आगे पीछे ही हो सकता है. जबकि नामांकन के बाद 14 मई तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. यानी 15 मई से बाजाब्ता चुनाव प्रचार शुरू हो जायेगा. उसके एक या दो दिन बाद से ही रमजान के रोजे शुरू हो जायेंगे. वोटिंग व मतगणना भी रमजान के दौरान ही होगी.