जिसने लगाया दुष्कर्म का आरोप, फिर उसी ने कहा अपनी मर्जी से घूमने गये थे नेपाल

अररिया : अररिया में इन दिनों बदल रहे मौसम के अनुसार एक महिला ने अपना बयान बदल दिया. ऐसा एक मामला शुक्रवार को महिला थाना में सामने आया. बेलवा निवासी एक महिला ने गुरुवार को महिला थाना में आवेदन देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया. इसके ठीक दूसरे दिन शुक्रवार को वही महिला महिला थाना पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 5:07 AM
अररिया : अररिया में इन दिनों बदल रहे मौसम के अनुसार एक महिला ने अपना बयान बदल दिया. ऐसा एक मामला शुक्रवार को महिला थाना में सामने आया. बेलवा निवासी एक महिला ने गुरुवार को महिला थाना में आवेदन देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया. इसके ठीक दूसरे दिन शुक्रवार को वही महिला महिला थाना पहुंच कर पुलिस के समक्ष कहा कि वह उस आदमी के साथ अपनी मर्जी से नेपाल गयी थी.
बेलवा निवासी एक महिला ने गुरुवार को महिला थाना में आवेदन देकर कहा था कि हरियाबाड़ा निवासी ननकी राय उसे अपने घर पहुंचाने के लिए बस स्टैंड में लेकर आया. इस दौरान वह बस स्टैंड के समीप स्थित पुल के नीचे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले को ले उसने महिला थाना में गुरुवार को आवेदन दिया. दूसरे दिन शुक्रवार को वह पुन: महिला थाना पहुंची और फिर एक आवेदन लिखा कि ननकी राय के साथ वह अपनी मर्जी से नेपाल घूमने गयी थी. इस मामले में महिला थानाध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा कि महिला ने पुलिस को बेवजह परेशान करने का प्रयास किया. महिला होने के नाते उसे छोड़ दिया गया. लेकिन इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या महिला ने वाकई गलत आवेदन दिया था या फिर वह दबाव में सुलहनामा लिख कर दिया है. जांच में जो बात सामने आयेगी उसके अनुसार अगली कार्रवाई की जायेगी.
नेपाल पुलिस ने पुत्र को किया था गिरफ्तार पिता ने बताया निर्दोष
बीते 24 अप्रैल को विराटनगर में नेपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार रंजीत शर्मा व उनके साढ़ू प्रकाश कुमार दास को निर्दोष बताते हुए मामले की उचित जांच कर जरूरी मदद की मांग डीएम से की गयी है.
नेपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार रंजीत के पिता कलानंद ऋषि द्वारा दिये आवेदन में कहा गया है कि उनका पुत्र नेपाल के नोबल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती अपनी छोटी बहन से मुलाकात के क्रम में नेपाल गये थे. अस्पताल से बाहर निकलते ही उक्त दोनों को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित पिता ने कहा कि गिरफ्तारी की सूचना पर जब वे नेपाल पहुंचे, तो विराटनगर पुलिस से उन्हें उचित सहयोग नहीं मिला. अपने पुत्र की अस्वस्थता का हवाला देते हुए आवेदन में कहा गया है कि बीते कई महीनों से उसका इलाज पटना के डायजेस्टिव हेल्थ सेंटर में चल रहा है. मामले की निष्पक्ष जांच करा कर मामले में उचित कार्रवाई की अपील पीड़ित पिता ने जिलाधिकारी से की है.

Next Article

Exit mobile version