मच्छरों के प्रकोप से शहरवासी परेशान, नप ने खरीदी फॉगिंग मशीन

अररिया. नगरवासी बदलते मौसम के चलते मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं. मच्छरदानी से लेकर मच्छर मारक सभी यंत्र भी मच्छर से निजात दिलाने में असक्षम साबित हो रहे थे. नगरवासियों इस समस्या को लेकर कई बार नप पार्षद से लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से भी फॉगिंग कराये जाने की मांग कर रहे थे. इधर नप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 3:05 AM
अररिया. नगरवासी बदलते मौसम के चलते मच्छरों के प्रकोप से परेशान हैं. मच्छरदानी से लेकर मच्छर मारक सभी यंत्र भी मच्छर से निजात दिलाने में असक्षम साबित हो रहे थे.
नगरवासियों इस समस्या को लेकर कई बार नप पार्षद से लेकर कार्यपालक पदाधिकारी से भी फॉगिंग कराये जाने की मांग कर रहे थे. इधर नप यही कहता था कि फॉगिंग मशीन खराब रहने के कारण वे फॉगिंग नहीं करा पा रहे हैं. नगरवासियों की इस समस्या को देखते हुए क्रय समिति द्वारा 4.95 लाख की लागत से नये फॉगिंग मशीन की खरीद की गयी. इसके बाद शनिवार से शहर में फॉगिंग का कार्य शुरू कराया गया हे. इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि फॉगिंग मशीन की खरीद कर शहर में फॉगिंग का कार्य क्रमवार तरीक से शुरू करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version