दिल्ली में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत से क्षेत्र में शोक

कुर्साकांटा : प्रखंड अंतर्गत कुआड़ी पंचायत के कठफर वार्ड संख्या दस निवासी 22 वर्षीय मनिल कुमार सिंह पिता सुरेंद्र सिंह व हरीरा पंचायत के बलचंदा वार्ड संख्या पांच निवासी 28 वर्षीय श्याम महतो पिता घोघी लाल महतो की आसामयिक मौत की सूचना शनिवार को मिलते ही प्रखंड में शोक पसर गया. दिल्ली के एस्क्वायर टेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 3:06 AM
कुर्साकांटा : प्रखंड अंतर्गत कुआड़ी पंचायत के कठफर वार्ड संख्या दस निवासी 22 वर्षीय मनिल कुमार सिंह पिता सुरेंद्र सिंह व हरीरा पंचायत के बलचंदा वार्ड संख्या पांच निवासी 28 वर्षीय श्याम महतो पिता घोघी लाल महतो की आसामयिक मौत की सूचना शनिवार को मिलते ही प्रखंड में शोक पसर गया.
दिल्ली के एस्क्वायर टेंट हाउस के गोदाम में अचानक लगी आग से दोनों की मौत शुक्रवार को झुलस कर हो गयी. जानकारी अनुसार घटना के वक्त दोनों मजदूर गोदाम में आराम कर रहा था. बताया जाता है कि मृत युवक एक साल पहले रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली गया था. शनिवार को दोनों घर वापस लौटने वाले थे. इससे पहले उनके मौत की खबर उनके गांव पहुंच गयी. मृतक के पिता ने बताया कि बेटे की शादी के लिए लड़की देख रहे थे. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इधर बलचंदा वार्ड संख्या 05 निवासी मृतक के चचेरे भाई हरीरा पंचायत के उप मुखिया विक्रम महतो ने बताया कि मृतक तीन भाई में सबसे बड़े थे. पत्नी रंजना देवी ने बताया कि अब कौन करेगा दो पुत्री व एक पुत्र समेत बूढ़े मां बाप का परवरिश. उन्होंने बताया कि मोबाइल पर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया. इधर सूचना मिलते ही मृतक के घर घटना की जानकारी जानने को लेकर भीड़ लगी रही. मृतक के परिजनों से मिली जानकारी अनुसार घटना की जानकारी लेने परिजन दिल्ली के रवाना हो गये हैं. वहीं एक ही समय प्रखंड क्षेत्र के दो युवकों की असामयिक मृत्यु से ग्रामीण क्षेत्रों में मातमी सन्नाटा पसरा रहा. असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व राज्य मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह, दोनों युवकों के असामयिक मौत से आहत धनजीत सिंह, प्रमुख हिदायतून निशा,, कुआडी मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया मो जावेद आलम, गयानंद सिंह, हरीरा मुखिया भोला प्रसाद मंडल, तपन वर्मा, रामानंद सिंह, सतीश भगत ,जयमोद भगत ,प्रमोद सिंह, परशुराम सिंह, अमर गुप्ता , अमर सिंह, कन्हैया पासवान, मो अजीम, मनोज मंडल, कौशल मंडल व अन्य ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.

Next Article

Exit mobile version