अररिया : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चातर गांव में दो पक्षों के बीच भूमि-विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सीटी स्कैन के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.
जानकारी अनुसार चातर पंचायत अंतर्गत तिरहुत बिटा वार्ड नंबर नौ में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक दूसरे पर तेज-धार हथियार से वार कर घायल कर दिया. इसमें बीवी सकिला, मो कमाल, मो मोजीम, मो मोहीब, मो हसीब व बीवी सबाला घायल हो गये.
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद मो कमाल, मो मोजीम, मो मोहिब को बेहतर इलाज के लिए सीटी स्कैन के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. बाकी दोनों महिला की स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद सुधार आने की बात कही. पीड़ित परिजनों के अनुसार दोनों पक्ष के बाद तरफ से पुलिस के समक्ष फर्द बयान हो गया है.