छात्रों के दो गुटों में बैठने को लेकर हिंसक झड़प, सड़क बना रणक्षेत्र

शहर के बगीचा चौक से कॉलेज चौक तक सड़क पर घंटों होती रही मारपीट पुलिस व लोगों के प्रयास से मामला हुआ शांत घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता से मामले को समाप्त करने का प्रयास जारी फारबिसगंज : थाना परिसर से महज कुछ दूरी पर ही अवस्थित एक कोचिंग सेंटर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 5:08 AM

शहर के बगीचा चौक से कॉलेज चौक तक सड़क पर घंटों होती रही मारपीट

पुलिस व लोगों के प्रयास से मामला हुआ शांत
घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता से मामले को समाप्त करने का प्रयास जारी
फारबिसगंज : थाना परिसर से महज कुछ दूरी पर ही अवस्थित एक कोचिंग सेंटर में छात्रों के बीच बैठने की जगह को ले कर हुआ आपसी विवाद गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया. हालात इतना भयावाह हो गया कि द्विजदेनी उच्च विद्यालय मैदान व बगीचा चौक से फारबिसगंज कॉलेज चौक तक छात्रों के दोनों गुट आपस में जम कर मारपीट करते रहे व एक दूसरे को खदेड़ते रहे. बागीचा चौक से कॉलेज चौक तक की सड़क लगभग एक घंटे तक रण क्षेत्र में तब्दील रहा. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे. मगर आपस में लड़ रहे छात्र पुलिस की भी नहीं सुन रहे थे. पुलिस ने आपस में लड़ रहे छात्रों के दोनों गुटों को मौके से खदेड़ दिया. इस घटना में रामपुर उत्तर के व शहर के वार्ड संख्या नौ महादलित टोला के भी छात्र शामिल थे.
छात्रों के बीच हुए हिंसक झड़प में दोनों गुट के आधा दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. मगर समाचार लिखे जाने तक ये पता नहीं चल पाया है कि लड़ने वाले दोनों गुटों में कौन-कौन छात्र शामिल थे और किस कोचिंग में पढ़ते थे. दोनों गुटों के अभिभावकों के द्वारा मामले को आपसी समझौता के तहत सुलह व समाप्त किये जाने का प्रयास जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क पर छात्रों के बीच हो रहे झड़प की सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों पक्षों के छात्र वहां से निकल गये. दोनों पक्ष में से किसी भी पक्ष ने घटना के संदर्भ में कोई आवेदन थाना में नहीं दिया है.

Next Article

Exit mobile version