चार नेताओं की एक साथ मौत से मातम
अररिया : अररिया-फारबिसगंज एनएच पर पोठिया के पास रविवार की सुबह घटित सड़क दुर्घटना में चार राजद नेताओं की मौत से जिला राजद परिवार आहत है. पार्टी के चार ऊर्जावान साथियों के आकस्मिक मौत से पार्टी की ओर से गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला राजद प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू ने इसे पार्टी के […]
अररिया : अररिया-फारबिसगंज एनएच पर पोठिया के पास रविवार की सुबह घटित सड़क दुर्घटना में चार राजद नेताओं की मौत से जिला राजद परिवार आहत है. पार्टी के चार ऊर्जावान साथियों के आकस्मिक मौत से पार्टी की ओर से गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला राजद प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू ने इसे पार्टी के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया. पार्टी विधायक अनिल यादव ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी अपने होनहार, कर्मठ साथी की कमी लंबे समय तक महसूस करेगा. पार्टी कार्यकर्ताओं ने दुर्घटना में मारे गये पार्टी सदस्यों को श्रद्धाजंलि देते हुए पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त किया.
शोक व्यक्त करने वालों में पार्टी कार्यकर्ता मो कमरूजम्मा, राजू यादव, मो शमसाद आलम, विजय कुमार मिश्रा, मीर रज्जाक, कमाले हक, ज्ञान मिश्रा, पिंकू यादव सहित अन्य शामिल हैं. इधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीके ठाकुर ने कहा है कि सीमांचल को अपूरणीय क्षति हुई है. शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व जिला पार्षद इशतियाक आलम, राजद नेता सादिक हाशमी, मीर रज्जाक, कमाले हक, कांग्रेस नेता डा सदरे आलम आदि शामिल हैं.