फारबिसगंज : बुधवार की देर फारबिसगंज व इसके आस-पास के क्षेत्र में हुई मूसलधार बारिश से नगर परिषद क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. मूसलाधार बारिश ने साफ-सफाई व जलनिकासी के इंतजाम को लेकर नप प्रशासन के दावों का पोल खोल कर रख दिया. बारिश देर रात आरंभ होकर गुरुवार अहले सुबह तक जारी रहा. तकरीबन छह घंटों तक बारिश होने की बात बतायी जाती है. इससे शहर के मुख्य सड़क सदर रोड, स्टेशन चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, छुआ पट्टी सहित विभिन्न मार्ग पर जलजमाव की स्थिति ने भयावह रूप ले लिया. इतना ही नहीं नगर परिषद के वार्ड संख्या 21, 22 व 23 सहित अन्य कई इलाके में बसे कई लोगों के घरों में पानी घुस गया.
घर में पानी घुस जाने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी. कई परिवार को समीप के ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए बाध्य होना पड़ा. कुछ घरों में तो दो से तीन फीट पानी का जमाव देखा गया. इससे घरों में रखे सामान को व्यापक क्षति पहुंची. सदर रोड से पोस्ट ऑफिस चौक जाने वाली सड़क पर दो से तीन फीट पानी का बहाव था. बाजार के निचले इलाके की दुकानों में भी पानी घुस आये. वार्ड संख्या 21, 22 व 23 में शायद ही कोई घर ऐसा था. जहां पानी प्रवेश नहीं कर सका हो.
बारिश के पानी के साथ विभिन्न वार्ड के बंद नाला का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर जाने लोगों की मुसीबतें कई गुणा बढ़ गयी. गंदे पानी के तेज बहाव के कारण लोगों का जहां सड़क पर चलना दुस्वार हो गया तो गंदा पानी घर में प्रवेश कर जाने लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया.