11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस कार्यालय में भासा की बैठक

29 चिकित्सकों की जगह मात्र छह से लिया जा रहा है काम मरीजों को परेशानी हो, यह चिकित्सक कभी नहीं करेंगे बर्दाश्त डॉ अंसार को अपनी गलती का हुआ एहसास भासा रणनीति तैयार कर करेगा आंदोलन अररिया : सदर अस्पताल के डीएस अपने पद पर बने रहेंगे. लेकिन सांसद द्वारा किये गये कथित दुर्व्यवहार के […]

29 चिकित्सकों की जगह मात्र छह से लिया जा रहा है काम

मरीजों को परेशानी हो, यह चिकित्सक कभी नहीं करेंगे बर्दाश्त
डॉ अंसार को अपनी गलती का हुआ एहसास
भासा रणनीति तैयार कर करेगा आंदोलन
अररिया : सदर अस्पताल के डीएस अपने पद पर बने रहेंगे. लेकिन सांसद द्वारा किये गये कथित दुर्व्यवहार के विरोध में भासा अपनी रणनीति तैयार कर आंदोलन करेगा. यह निर्णय गुरुवार को सीएस कार्यालय में जिला स्तर की बैठक में भासा द्वारा लिया गया. बैठक की अध्यक्षता सीएस डॉ नवल किशोर ओझा ने की. बैठक में डीएस डॉ जेएन माथुर व रोस्टर के खिलाफ विरोध करने वाले चिकित्सक डॉ अंसार को भी बुलाया गया था. इस दौरान दोनों ने अपना-अपना पक्ष रखा. भासा के बैठक में आये दर्जनों चिकित्सकों ने दोनों की बात सुनने के बाद सीएस के आदेश पर डीएस को आपने पद पर बने रहने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान डॉ अंसार को हिदायत दी गयी कि अगर ड्यूटी करने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होती है तो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से बात करें. उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि अगर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी सदर अस्पताल में होती है और किसी जनप्रतिनिधि से शिकायत न करें. अगर जन प्रतिनिधि से शिकायत की जाती है तो भासा इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. बताया गया कि सदर अस्पताल में 29 की जगह वर्तमान में मात्र छह चिकित्सक की कार्यरत हैं.
मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए हम चिकित्सकों को ही परेशानी उठानी पड़ेगी. सदर अस्पताल के डीएस डॉ जेएन माथुर के साथ दूरभाष पर सांसद द्वारा किये गये कथित दुर्व्यवहार खिलाफ के भासा के सदस्य आंदोलन के करेंगे. इसको लेकर बहुत जल्द हीं भासा की एक बैठक होगी. जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.
सांसद को राज्य से बाद कर सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को पूरा करना चाहिए. ना कि उन्हें किसी चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किया जाना चाहिए. मौके पर चिकित्सकों ने कहा कि चिकित्सकों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिला है. इसकी भी मांग सांसद को उठानी चाहिए. भासा के प्रमंडलिय सचिव डॉ एसके वर्मा, प्रदेश के अतिरिक्त महासचिव डॉ अजय कुमार, एसीएमओ डॉ राम नारायण झा, डीएस डॉ जेनएन माथूर, डॉ राजेश कुमार, डॉ मोईज, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ उमर अकबर, डॉ जितेंद्र प्रसार, डॉ नैय्यर हबीब, डॉ शुभेंदु दत्ता, डॉ विजय कुमार, आइएमए के डॉ एसआर झा सहित भासा के अन्य सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें