जोकीहाट विस उपचुनाव शुरू : वोटर आज लिखेंगे नौ उम्मीदवारों की किस्मत
अररिया : जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को होनेवाले मतदान के लिए ईवीएम के साथ दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों का दल रविवार को रवाना हो गया. इससे पहले डीएम हिमांशु शर्मा व एसपी ने दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने का निर्देश दिया. इस दौरान […]
अररिया : जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को होनेवाले मतदान के लिए ईवीएम के साथ दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों का दल रविवार को रवाना हो गया.
इससे पहले डीएम हिमांशु शर्मा व एसपी ने दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने का निर्देश दिया. इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त प्रेक्षक भी मौजूद थे. जिला कृषि बाजार उत्पादन समिति में आयोजित ब्रीफिंग में डीएम हिमांशु शर्मा ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों से कहा कि वे ईवीएम के साथ आवंटित बूथों पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि पीठासीन पदाधिकारियों को समय पर ईवीएम उपलब्ध हो सके. इससे समय पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी.
एसपी धूरत शावली ने कहा कि हर बूथ के लिए अलग-अलग इवीएम आवंटित है. इसमें अदला-बदली से हर हाल में बचा जाना चाहिए. अधिकारियों ने कहा कि दल के सदस्य बूथों तक केवल इवीएम व वीवीपैट मशीन ही नहीं पहुंचायेंगे, बल्कि मतदान संपन्न होने के बाद पीठासीन पदाधिकारियों को साथ लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा कराना भी उनकी जिम्मेदारी होगी. इस चुनाव में नौ उम्मीदवारों की किस्मत लिखी जायेगी.
मतदान अवधि के दौरान पीसीसीपी में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी आवंटित बूथ के आसपास ही आवंटित लोकेशन पर डेरा डाले रहेंगे, ताकि इस दौरान किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर आवश्यक कार्रवाई तुरंत की जा सके. प्रतिनियुक्त कर्मी हमेशा अपना मोबाइल ऑन रखेंगे. सेक्टर व जोनल अधिकारियों के साथ संबंधित अन्य पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को कहा गया. मतदान के दौरान कोई गड़बड़ी सामने आने पर इसके सूचना तुरंत वरीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए.
मतदान के हर दो घंटे के बाद आवश्यक जानकारी जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा. डीएम ने कहा कि बूथ तक पहुंचने वाले रास्ते व जरूरी फोन नंबर संयुक्त आदेश में दर्ज है. गाड़ी खराब होने रास्ता भटक जाने की स्थिति में जोकीहाट बीडीओ व थानाध्यक्ष से संपर्क किया जा सकता है. मौके पर डीएम व एसपी के अलावा डीडीसी रंजीता, प्रेक्षक जे मुरली, सदर एसडीओ प्रशांत कुमार, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
निर्धारित समय पर हर हाल में आरंभ हो मतदान
विधानसभा उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया अपने निर्धारित समय पर आरंभ हो जानी चाहिए. मतदान सुबह सात बजे से आरंभ होकर शाम के छह बजे तक जारी रहेगा. शाम छह बजे से पहले बूथ परिसर में मौजूद किसी सभी मतदाता को मतदान की छूट होगी. छह बजे के बाद परिसर में आम लोगों का प्रवेश वर्जित होगा. दंडाधिकारी व गश्ती दल को संबंधित बूथ पर रवाना होने से पहले जिलाधिकारी ने इस संबंध में उन्हें सख्त निर्देश दिये.
डीएम ने कहा कि मॉक पोल की प्रक्रिया सुबह छह बजे आरंभ होगी. इसके लिए आधे घंटे का समय निर्धारित है. निर्धारित समय तक अगर बूथ एजेंट बूथ पर नहीं पहुंचते तो इसके बाद उनका इंतजार नहीं किया जायेगा. डीएम ने कहा कि सभी बूथ पर बीएलओ मौजूद रहेंगे. वोटर पर्ची मतदान के लिए वैध होगा. इसमें बीएलओ के हस्ताक्षर को उन्होंने जरूरी बताया.
मतदान को लेकर होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तकरीबन सभी बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. मतदान केंद्र की सुरक्षा में पारा मिलिट्री फोर्स की 21 कंपनियां तैनात की गयी है.
होमगार्ड के 400 जवान के साथ जिला पुलिस बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये हैं. मतदान के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पूरी तरह सील रहेगा. इसके अलावा जिला में प्रवेश की सभी सीमा पर चेक पोस्ट बनाये गये हैं. सघन जांच के बाद ही वाहनों का प्रवेश जिले में संभव होगा. इसमें अलावा पूरे विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 बैरियर बनाये गये हैं. जहां वाहनों के समुचित जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दी जायेगी.
पुलिस छावनी में तब्दील रहा कृषि उत्पादन बाजार समिति
जोकीहाट उपचुनाव को लेकर रविवार को दिन भर कृषि उत्पादन बाजार समिति पुलिस छावनी में तब्दील रहा. मतदान के लिए इवीएम व अन्य जरूरी सामान प्राप्त कर संबंधित बूथ के लिए रवाना होने के लिए पुलिस दंडाधिकारी व गश्ती दल में प्रतिनियुक्त अधिकारियों के बीच होड़ लगी रही. इस दौरान भीषण गर्मी में मतदान कर्मियों के मनोबल को प्रभावित नहीं कर सका. दल के अन्य सदस्य की प्रतिक्षा के लिए किसी तरह धूप से खुद का बचाव करते हुए अधिकारी जहां-तहां प्रतिक्षा में खड़े मिले
इस क्रम में उन्हें अपनी भूख व प्यास को बूझाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बाजार समिति परिसर के बाहर स्थित चाय-पान की दुकानों में इस दौरान भारी भीड़ लगी रही. कड़ी धूप भी मतदान कर्मियों के उत्साह को प्रभावित नहीं कर सका. मतदान के लिए जरूरी सामग्री प्राप्त कर संबंधित बूथ के लिए रवाना होने को लेकर उनमें जल्दबाजी दिखी.
महत्वपूर्ण दूरभाष संख्या
जिला नियंत्रण कक्ष- 06453- 222309
जिला नियंत्रण कक्ष- 06453- 222711
मतदाता हेल्पलाइन- 06453- 8986375416
मतदाता हेल्पलाइन- 06453- 8986375441
सामान्य प्रेक्षक- जे मुरली – 7319953034
व्यय प्रेक्षक – राजेश कुमार गुप्ता- 7319953178
सुपर जोनल अधिकारी
डीडीसी रंजीता – 9431818383
एसडीओ प्रशांत कुमार सीएच- 9473191367
जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार- 9931024766
सुरक्षा बलों की 21 कंपनियां तैनात
जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के कुल 331 बूथों पर दो लाख 70 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सुरक्षा बलों की 21 कंपनियां तैनात की गयी हैं. उपचुनाव के लिए राजद, जदयू व जाप सहित कुल नौ उम्मीदवार मैदान में डटे हैं.