12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोकीहाट उपचुनाव : चार बूथों पर हुआ मतदान का बहिष्कार, पांच बजे तक 53 फीसदी पड़े वोट, …देखें वीडियो

अररिया : जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह छह बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. दोपहर बाद 5 बजे तक 53 फीसदी वोटिंग होने की सूचना है. वहीं, महलगांव थाना क्षेत्र के चार बूथों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है. मतदान का बहिष्कार किये जा रहे बूथों पर अभी तक वोट नहीं […]

अररिया : जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह छह बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. दोपहर बाद 5 बजे तक 53 फीसदी वोटिंग होने की सूचना है. वहीं, महलगांव थाना क्षेत्र के चार बूथों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है. मतदान का बहिष्कार किये जा रहे बूथों पर अभी तक वोट नहीं डाले जा सके हैं.

जानकारी के मुताबिक, जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह छह बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मतदान के लिए मतदाता सुबह से ही अपने-अपने बूथों पर पहुंचने लगे थे. सुबह दस बजे तक 18 फीसदी वोटिंग किये जाने की सूचना है. वहीं, महलगांव थाना क्षेत्र के चार बूथों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है.

महलगांव थाना क्षेत्र के जोकीहाट-चोकता के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. यहां के मतदाताओं ने सुबह से अभी तक एक भी मतदान नहीं किया गया है. मतदाताओं ने ‘रोड नहीं, तो वोट नहीं’ का एलान करते हुए मतदान का बहिष्कार किया है. बूथ नंबर 215, 215 (क), 216 पश्चिम भाग, 216 दक्षिण भाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौकता में ‘पुल नहीं, तो वोट नहीं’ के नारे के साथ मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है. मतदान के बहिष्कार की सूचना मिलने पर एसडीओ और एडीएम मौके पर पहुंच कर मतदाताओं को समझाने का प्रयास रहे हैं. एसडीपीओ केडी सिंह ने भी मतदाताओं को समझाया, लेकिन मतदाता सड़क और पुल नहीं बनने से आक्रोशित हैं. अबतक बहिष्कार को लेकर अड़े हैं.

331 बूथों पर दो लाख 70 हजार से अधिक मतदाता करेंगे नौ प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. विधानसभा के कुल 331 मतदान केंद्रों पर दो लाख 70 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. उपचुनाव के लिए राजद, जदयू और जाप सहित कुल नौ उम्मीदवार मैदान में डटे हैं. करीब 11 घंटे तक चलनेवाले मतदान के दौरान नौ उम्मीदवारों की तकदीर लिखी जायेगी. परिणाम 31 मई यानी गुरुवार को आयेगा. विधानसभा क्षेत्र में पड़नेवाले दो प्रखंडों के 37 पंचायतों में 331 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 101 मतदान केंद्र वलनेरेबल हैं, जबकि प्रशासन ने 118 बूथों को क्रीटिकल बताया है.

तीन सुपर जोन और 14 जोन बनाये गये

जानकारी के अनुसार विधि व्यवस्था संधारण पूरे क्षेत्र को तीन सुपर जोन, 14 जोन व 28 सेक्टर में बांट कर वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने कई अन्य उपाय भी किये हैं. बताया गया कि 75 बूथों पर मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी, जबकि नौ मतदान केंद्रों पर सीधी नजर रखने के लिए वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं, अलग-अलग मतदान केंद्रों पर 40 माइक्रो आर्ब्जवर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सोमवार को मतदान की अवधि में बूथों के आसपास 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. अस्त्र-शस्त्र के साथ निकलने पर प्रतिबंध रहेगा. पांच से अधिक लोग एक साथ इकठ्ठे नहीं हो सकते. वोट डालने के लिए मतदाता अपने वाहन से बूथ तक जा सकेंगे. वहीं, वाहन 200 मीटर के दायरे के बाहर पार्क होनी चाहिए.

किसके भाग्य का होगा फैसला

राजद- शाहनवाज

जदयू- मुर्शिद आलम

जाप- गौसुल आजम

निर्दलीय- मो शब्बीर अहमद, मो इरफान, प्रसेनजीत कृष्ण, मसरूर आलम, जावेद आलम, मुबीनुल हक

महत्वपूर्ण दूरभाष संख्या

जिला नियंत्रण कक्ष- 06453- 222309

जिला नियंत्रण कक्ष- 06453- 222711

मतदाता हेल्पलाइन- 06453- 8986375416

मतदाता हेल्पलाइन- 06453- 8986375441

सामान्य प्रेक्षक- जे मुरली – 7319953034

व्यय प्रेक्षक – राजेश कुमार गुप्ता- 7319953178

सुपर जोनल अधिकारी

डीडीसी रंजीता – 9431818383

एसडीओ प्रशांत कुमार सीएच- 9473191367

जिला योजना पदाधिकारी विनोद कुमार- 9931024766

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें