21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोकीहाट उपचुनाव परिणाम : राजद प्रत्याशी शाहनवाज 41225 मतों से जीते, वीडियो

अररिया : उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा की कि जोकिहाट विधानसभा उपचुनाव में राजद के शाहनवाज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा जदयू के मुर्शीद आलम को करीब 41 हजार से अधिक वोटों से हराया. 12 : 45 PM : अंतिम चरण की मतगणना पूरी होने के बाद जदयू प्रत्याशी मो. मुर्शीद आलम को […]

अररिया : उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने घोषणा की कि जोकिहाट विधानसभा उपचुनाव में राजद के शाहनवाज आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा जदयू के मुर्शीद आलम को करीब 41 हजार से अधिक वोटों से हराया.

12 : 45 PM : अंतिम चरण की मतगणना पूरी होने के बाद जदयू प्रत्याशी मो. मुर्शीद आलम को कुल 40015 मत मिले. वहीं, राजद प्रत्याशी शाहनवाज को 81240 मत मिले. इनके अलावा अन्य प्रत्याशियों में मो. शब्बीर अहमद को 11176 मत, गोसुल आजम को 5314 मत, मोहम्मद इरफान को 2229 मत, जावेद आलम को 1298 मत, मो. मंसूर आलम को 757 मत, मो. मोबिनुल हक को 584 और प्रसेनजीत कृष्णा को 458 मत मिले. कुल वैध मतों की संख्या 143071 रही. वहीं, नोटा को 2673 मत पड़े. कुल मतों की संख्या 145744 थी.

12 : 35 PM : 23 वें राउंड के बाद राजद प्रत्याशी 40972 मतों से आगे. जदयू प्रत्याशी को मिले 38570 मत. राजद प्रत्याशी को कुल 79542 मत मिले. राजद प्रत्याशी की जीत को लेकर आश्वस्त पार्टी कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल लगा कर एक-दूसरे को बधाई देने लगे हैं.

12 : 27 PM : 22 वें चक्र के बाद जदयू को कुल 37912 मत मिले और राजद को 76002 मत मिले हैं. राजद की कुल बढ़त 38090 मतों की हो गयी है.

12 : 06 PM : 21वें चक्र के बाद जदयू को मिले 36315 मतों से राजद की बढ़त 36476 मतों की ज्यादा हो गयी है. राजद को कुल 72791 मत मिले हैं. अब मात्र तीन राउंड की मतगणना शेष है. ऐसे में राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम की जीत तय मानी जा रही है. राजद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

12 : 01 PM : 20वें राउंड के बाद जदयू को 34698 और राजद को 69348 मत मिले हैं. राजद की कुल बढ़त 34650 हो गयी है.

11 : 51 AM : 19वें चक्र के बाद जदयू को 33063 और राजद को 65627 मत मिले हैं. राजद की कुल बढ़त 32564 मतों की हो गयी है.

11 : 42 AM : 18वें चक्र के बाद जदयू को 31331 और राजद को 62047 मत मिले हैं. राजद की बढ़त कुल बढ़त 31016 मतों की हो गयी है.

11 : 36 AM : 17वें राउंड के बाद जदयू को 30633 और राजद को 57593 मत मिले. इस प्रकार राजद की बढ़त कुल 26960 मतों की हो गयी है.

11 : 29 AM : 16वें चक्र के बाद जदयू को 29441 और राजद को 52851 मत मिले. राजद प्रत्याशी 23410 मतों से चल रहे हैं आगे.

11 : 25 AM : 15वें राउंड के बाद जदयू को 28334 मत लेकर राजद से 19905 मतों से पीछे. राजद प्रत्याशी को मिले 48239 मत.

11 : 16 AM : 14वें राउंड के बाद जदयू प्रत्याशी मुर्शीद आलम को राजद प्रत्याशी शाहनवाज ने 16299 मतों से पछाड़ा. जदयू प्रत्याशी को 27509 और राजद प्रत्याशी को 43808 मत मिले.

10 : 55 AM : 13वें राउंड के बाद राजद को 14054 मतों की बढ़त मिली. जदयू प्रत्याशी को 25723 और राजद को 39777 मत मिले.

10 : 45 AM : 12वे राउंड के बाद जदयू को 23256 और राजद को 36432 मत मिले. राजद को 13176 मतों की मिली बढ़त.

10 : 38 AM : 11वे राउंड के बाद जदयू को 21465 और राजद को 32857 मत मिले. राजद को मिली 11392 मतों की बढ़त.

10 : 29 AM : 10वें राउंड के बाद राजद प्रत्याशी को मिली 9420 मतों की बड़ी बढ़त. जदयू प्रत्याशी को 19727 और राजद प्रत्याशी को 29147 मत मिले.

10 : 26 AM : नौवें राउंड के बाद राजद को मिली 5599 मतों की बढ़त. जदयू को 18541 और राजद को 24140 मत मिले.

10 : 21 AM : आठवें राउंड के बाद जदयू को मिले कुल 17671 मत और राजद को 20696 मत मिले हैंं. राजद प्रत्याशी 3025 मतों से आगे.

10 : 13 AM : सातवें राउंड के बाद जदयू प्रत्याशी को 17012 मत मिले. वहीं, राजद प्रत्याशी को 16452 मत मिले. जदयू प्रत्याशी सातवें राउंड के बाद 560 मतों से आगे.

10 : 03 AM : छठें राउंड के बाद जदयू प्रत्याशी मुर्शीद आलम को मिले 14103 मत और राजद प्रत्याशी को 14744 मत मिले. राजद प्रत्याशी को 641 मतों की मिली बढ़त.

09 : 31 AM : तीसरे राउंड की समाप्ति पर जदयू प्रत्याशी 3586 मतों से राजद प्रत्याशी से निकले आगे. जदयू के मुर्शीद आलम को 9330 और राजद के शाहनवाज आलम को 5744 मत मिले.

09 : 25 AM : जदयू प्रत्याशी मुर्शीद आलम 3000 मतों से हुए आगे

09 : 09 AM : दूसरे राउंड की समाप्ति पर जदयू के प्रत्याशी करीब 1700 मतों से हुए आगे

09 : 01 AM : राजद के शाहनवाज सेजदयू के प्रत्याशी मुर्शीद आलम 1484 वोटों से चल रहे हैं आगे

अररिया : जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में 28 मई को डाले गये मतों की गिनती जिला कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में बनाये गये मतगणना हॉल में गुरुवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना हॉल में कुल 14 टेबल लगाये गये हैं. प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक, एक मतगणना पर्यवेक्षक व एक माइक्रो ऑर्ब्जवर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. हॉल में लगाये गये आरओ टेबल पर भी तीन कर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. मतगणना हॉल के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. साथ ही वीडियोग्राफी भी की जा रही है. आरओ टेबल पर प्रतिनियुक्त तीन मतगणना कर्मियों के वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्त की गयी है.

अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को कराये गये उपचुनाव में कुल 53% मतदान किये गये हैं. राजद के मो शाहनवाज आलम, जदयू के मो मुर्शीद आलम और जापलो के गोसूल आजम सहित सभी नौ उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला दोपहर तक आने की संभावना है. मालूम हो कि मतदान के दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी की शिकायत मिली. अररिया लोस उपचुनाव लड़ने के लिए जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गयी थी. वर्ष 2005 से ही इस सीट पर जदयू का कब्जा रहा है. सरफराज जदयू से दो बार वर्ष 2010 और 2015 में जोकीहाट से विधायक चुने गये थे. लोकसभा उपचुनाव में वह राजद के टिकट पर अररिया से सांसद निर्वाचित हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें