अररिया (प्रतिनिधि) : जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में राजद ने जदयू के कब्जे वाली सीट जीत छिन लिया है. गुरुवार को अररिया बाजार समिति परिसर में हुई मतों की गिनती में राजद प्रत्याशी शाहनवाज ने जदयू प्रत्याशी मुर्शिद आलम को 40 हजार से अधिक मतों से हराया. इस प्रकार जोकीहाट में दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन का दबदबा कायम रखा है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में उपचुनाव की मतगणना की गयी. आधिकारिक घोषणा के अनुसार शाहनवाज को कुल 81,240 मत मिले. जबकि, जदयू के मुर्शिद आलम को केवल 40,015 मत मिले. इस प्रकार राजद प्रत्याशी शाहनवाज ने जदयू प्रत्याशी मुर्शिद आलम को 41,225 मत के अंतर से हराया.
निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम आमोद कुमार शरण ने निर्वाचित होने की आधिकारिक घोषणा करते हुए शाहनवाज को प्रमाणपत्र दिया. मौके पर चुनाव प्रेक्षक जे मुरली, डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी धूरत शायली, डीडीसी रंजीता आदि मौजूद थीं. सुबह निर्धारित समय आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हुई. पांचवें चक्र की गिनती तक जदयू प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाये रहे. लेकिन, छठे चक्र से राजद प्रत्याशी लगातार बढ़ाये रहे जो आखिरी तक जारी रहा. हालांकि, सातवें चक्र में एक बार फिर जदयू प्रत्याशी को थोड़ी सी बढ़त मिली. लेकिन, इसके बाद से राजद की लगातार अंत तक बढ़त जारी रही. कुल 24 चक्रों में मतों की गिनती पूरी हुई.
इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. सुरक्षा में ना केवल बिहार पुलिस के जवान व अधिकारी बल्कि अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भी लगाया गया था. नगर थानाध्यक्ष आरके चौधरी के साथ- साथ जिले के कई थानाध्यक्षों को चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था. इसके अलावा डीएम व एसपी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग करते देखे गये. सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं एसडीओ प्रशांत कुमार सीएच व एसडीपीओ केडी सिंह संभाल रखे थे.
इधर, चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही राजद समर्थक मतगणना परिसर के बाहर जमा हुए और गाजे बाजे के साथ विजयी प्रत्याशी को साथ ले गये. चुनाव समाप्त होने पर डीएम हिमांशु शर्मा ने सभी अधिकारियों व कर्मियों के सहयोग के प्रति आभार जताया. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने पर उन्होंने जिलावासियों को भी साधुवाद दिया.
इन्हें मिला इतना मत
1. मुर्शिद आलम जदयू 40015
2. शाहनवाज राजद 81240
3. गौशुल आजम, जाप 5314
4. जावेद आलम 1298
5. प्रसेनजीत कृष्ण 458
6. मो मसरूर आलम 737
7. मो मोबिनुल हक 584
8. मो इरफान 2229
9. मो शब्बीर आलम 11176
नोटा- 2673
कुल वोट- 1,45,744