विषाक्त भोजन खाने से एक की मौत, तीन गंभीर

जोकीहाट अस्पताल में चल रहा इलाज अररिया : जोकीहाट प्रखंड के केसर्रा पंचायत अंतर्गत शाहपुर गांव में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के चार लोग बेहोश हो गये. इनमें से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों का इलाज जोकीहाट रेफरल अस्पताल में चल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 6:46 AM

जोकीहाट अस्पताल में चल रहा इलाज

अररिया : जोकीहाट प्रखंड के केसर्रा पंचायत अंतर्गत शाहपुर गांव में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के चार लोग बेहोश हो गये. इनमें से एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों का इलाज जोकीहाट रेफरल अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार शाहपुर निवासी प्रधान पासवान की पत्नी दुखिया देवी व उसके तीन पुत्र अमरजीत कुमार दस वर्ष, संजीत कुमार आठ वर्ष व सूरज कुमार छह वर्ष ने घर में दिन का खाना खाया. खाना खाने के थोड़ी देर बाद सभी को उल्टी व दस्त होने लगी. घटना की सूचना पर आस पास के लोग जुटे और तीनों लोगों को बेहोशी की हालत में स्थानीय स्तर पर इलाज शुरू कराया गया.
इसी दौरान छोटे बेटे सूरज की मौत हो गयी. इसके बाद हालत बिगड़ती देख ग्रामीणों ने तीनों को जोकीहाट रेफरल अस्पताल लाया, जहां तीनों का इलाज जारी है. दुखिया के पति प्रधान पासवान गांव में नहीं है. इधर आस पास के लोगों ने बताया कि उन लोगों ने खाने में पटुआ का साग व भात खाया था. लोगों ने संदेह जताया कि हो सकता है पटुआ पर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया हो. इसके कारण वह विषाक्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version