अररिया : डूबने से बच्ची सहित दो लोगों की मौत

अररिया/फारिबसगंज : जिले में अलग-अलग जगहों पर डूबने से 10 वर्षीया बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गयी. अररिया के तारण गांव स्थित बकरा नदी में सोमवार को स्नान करने गये युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक युवक अमनतुल्ला तारण निवासी अनवारूल का 18 वर्षीय पुत्र था. जानकारी के अनुसार वह नदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 6:56 AM

अररिया/फारिबसगंज : जिले में अलग-अलग जगहों पर डूबने से 10 वर्षीया बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गयी. अररिया के तारण गांव स्थित बकरा नदी में सोमवार को स्नान करने गये युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक युवक अमनतुल्ला तारण निवासी अनवारूल का 18 वर्षीय पुत्र था. जानकारी के अनुसार वह नदी में स्नान करने गया तो इसी दौरान पांव फिसल जाने के

अररिया : डूबने से…
कारण गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. उसके पानी में डूबने की सूचना पर गांव के लोग तत्क्षण वहां पहुंचे. लेकिन गांव के लोग जब तक उसे पानी से निकालते तब तक उसकी मौत हो गयी थी. घटना की सूचना पर सीओ पवन कुमार झा को दी गयी. सूचना पर सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. शव के पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को कहा जा रहा था. लेकिन खबर लिखे जाने तक परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए. सीओ पवन कुमार झा ने कहा कि इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है.
फारबिसगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के रामपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या तीन में सोमवार को स्नान करने के क्रम में तालाब में डूब जाने से दस वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है सोमवार को अत्यधिक तेज धूप और गर्मी के कारण गांव के बहुत सारे बच्चे बच्चियां गांव में ही अवस्थित एक तालाब के किनारे ठंडा रहने के कारण खेल रही थी और कुछ बच्चे बच्चियां तालाब में स्नान भी कर रही थी. तालाब में स्नान करने के क्रम में दस वर्षीय एक बच्ची डूबने लगी. बताया जाता है कि बच्ची को डूबते देख वहां मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया. जिसके बाद जमा हुए लोगों बड़ी परिश्रम के बाद बच्ची को तालाब से बाहर निकल कर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गये. जहा ड्यूटी पर कार्यरत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक के मुताबिक बच्ची की मौत डूबने के बाद अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी थी. मृतक बच्ची का नाम गुलअफसा खातून पिता मो असगर रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या तीन निवासी बताया जाता है.
तारण गांव में बकरा नदी में डूबने से युवक की मौत
रामपुर दक्षिण पंचायत में स्नान के दौरान तालाब में डूबने से 10 वर्षीया बच्ची की गयी जान

Next Article

Exit mobile version