स्वास्थ्य विभाग के दो सौ कर्मियों का होगा तबादला, सूची तैयार

अररिया : स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कर्मियों का तबादला करने जा रहा है. यह प्रकिया लगभग दो से तीन दिनों में पूरा हो जायेगा. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार इसमें चिकित्सक भी शामिल हैं. सीएस डॉ नवल किशोर ओझा ने बताया कि साल के प्रत्येक वर्ष जून माह में स्वास्थ्य कर्मियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 7:02 AM

अररिया : स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कर्मियों का तबादला करने जा रहा है. यह प्रकिया लगभग दो से तीन दिनों में पूरा हो जायेगा. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार इसमें चिकित्सक भी शामिल हैं. सीएस डॉ नवल किशोर ओझा ने बताया कि साल के प्रत्येक वर्ष जून माह में स्वास्थ्य कर्मियों का स्थानांतरण करना होता है. इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग से सख्त निर्देश दिया गया है.

11 से सभी पीएचसी में लगेगा दिव्यांग शिविर
अररिया. 11 से 25 जून तक जिले के सभी पीएचसी में दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर लगेगा. इसमें दिव्यांग को दिव्यांग प्रमाण पत्र समेत उनके सेहत का भी जांच किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्स विभाग अपने स्तर से तैयारी में जुट गये हैं. यह जानकारी सीएस डॉ नवल किशोर ओझा ने दी. उन्होंने बताया कि पहले दिव्यांग के पांच से छह कटेगरी में थे, पर अब बढ़ा कर 25 से 30 कर दिया है. इस लिए दिव्यांग लोगों के लिए शिविर लगा कर जांच किया जायेगा व स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा.
दुर्घटना में चार घायल
अररिया. जिले के अलग-अलग मार्गो पर हुए सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. घायलों में आरएस निवासी गुड्डी देवी, पलासी निवासी मो शमसाद, हरियाबाड़ा निवासी मो अबदुल वाहिद, अररिया निवासी मो गुलाम शामिल है. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
दो वारंटी गिरफ्तार
अररिया. एससीएटी थाना ने समकालीन अभियान के तहर दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. एसएटी थाना से मिली जानकारी अनुसार भरगामा निवासी नारायण ततमा व राम कृष्ण ततमा को रविवार की रात गिरफ्तार किया गया है. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायीक हिरासम में भेज दिया गया है.
जान मारने की धमकी
अररिया. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महिषाकोल निवासी ताराचंद भगत की पत्नी मोली देवी ने जान मारने की धमकी देने के बाद नगर थाना में आवेदन दिया है. उसे गांव में डायन कर कर प्रताड़ित भी किया जाता है. मोली देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि गांव के ही दिवासी मंडल सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों ने गांव में हमे बड़बड़ डायन कर प्रताड़ित करता है. रविवार को जब डायन कहा तो मुझे गंदी गाली के साथ जान मारने की धमकी भी दिया. इधर नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि नगर थाना में आवेदन मिला है. इसकी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version