अज्ञात वाहन ने छात्र को कुचला दो दिन पूर्व आया था घर

रविवार की रात अरतिया के पास हुई घटना पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव अररिया : अररिया जोकीहाट मार्ग पर अरतिया गांव के समीप रविवार की रात सड़क पार कर रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. युवक का शव बीच सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2018 7:03 AM

रविवार की रात अरतिया के पास हुई घटना

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
अररिया : अररिया जोकीहाट मार्ग पर अरतिया गांव के समीप रविवार की रात सड़क पार कर रहे युवक को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. युवक का शव बीच सड़क पर पड़े रहने के कारण यातायात बाधित हो गया. इसकी जानकारी लोगों ने जोकीहाट पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची जोकीहाट पुलिस ने शव को आपने कब्जे में ले लिया. शव की पहचान सिमरिया वाड नंबर चार निवासी महेंद्र कांत झा के 18 वर्षीय पुत्र बेचन कुमार झा के रूप में की गयी. मृतक के परिजन सुरेंद्र कुमार झा, राज नाथ झा, विणा देवी आदि ने बताया कि बेचन झा पटना में रह कर पढ़ाई करता था.
वह दो दिन पूर्व बीमार होने के बाद अपने घर आया था. रविवार की रात एक तांत्रिक द्वारा झाड़ फूंक भी कराया गया. इसके बाद वह अपने मां के साथ सो गया. मां के सोये हुए अवस्था में वह किसी को कुछ बताये घर से निकल गया. सुबह जगने बाद परिजनों ने उसकी खोज बिन शुरू की. इसी दौरान कुछ लोगों से परिजनों को जानकारी मिली कि रविवार की रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है औऱ शव को थाना में रखा गया है. थाना पहुंचने पर परिजनों ने शव की पहचान बेचन झा के रूप में की. जोकीहाट थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष श्याम नंदन यादव ने बताया कि अज्ञात वाहन मौके से भाग निकला था. छात्र की मौत से घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version