पोल पर चढ़ने के दौरान करेंट लगने से अज्ञात युवक की मौत
पहचान के लिए रखा जायेगा 72 घंटे तक शव को पांच दिनों से विक्षिप्त हालत में घूम रहा था युवक अररिया : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा रहिका टोला में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. यह जानकारी नगर थाना पुलिस ने दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे […]
पहचान के लिए रखा जायेगा 72 घंटे तक शव को
पांच दिनों से विक्षिप्त हालत में घूम रहा था युवक
अररिया : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा रहिका टोला में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी. यह जानकारी नगर थाना पुलिस ने दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है मृतक बेलवा गांव में कुछ दिनों से घूमता रहता था और देखने से विक्षिप्त प्रतीत होता था. बेलवा गांव के चौकीदार अशोक ततमा ने बताया कि अज्ञात युवक बेलवा गांव में कुछ दिनों से इसी इलाके में देखा जा रहा था. मंगलवार को अचानक वह बिजली के पोल पर चढ़ रहा था. इसी दौरान उसे करंट लग गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इसकी सूचना थाना को दी गयी. सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर एएसआई कमलेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव की पहचान के लिए शव को पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक रखा जायेगा.