बिहार : अररिया में पूर्व युवा जदयू जिला महासचिव को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति चिंताजनक

अररिया:बिहारमें अररियाके जोगबनी में गुरुवार की सुबह पूर्व युवा जदयू जिला महासचिव पप्पू पटेल को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घायल जदयू नेता का इलाज नेपाल के नोबेल हॉस्पीटल ले जाया गया. जहां इलाज जारी है. घटना के बाद फारबिसगंज के डीएसपी मनोज कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 7:08 PM

अररिया:बिहारमें अररियाके जोगबनी में गुरुवार की सुबह पूर्व युवा जदयू जिला महासचिव पप्पू पटेल को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. घायल जदयू नेता का इलाज नेपाल के नोबेल हॉस्पीटल ले जाया गया. जहां इलाज जारी है. घटना के बाद फारबिसगंज के डीएसपी मनोज कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. अभी तक किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह रेलवे स्टेशन से पश्चिम की ओर रेलवे ग्राउंड के पास अपनी बाइक संख्या बीआर 38 डी 2977 से गुजर रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने पीछे से हमला कर उन पर चार राउंड गोली चलायी. इसमें से तीन गोली पप्पू पटेल को लगी. गोली उनके कमर, जांघ व पीठ में लगी है. गोली लगने की सूचना मिलते ही आस पास से लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके साथ ही सूचना पर उनके परिजन भी वहां पहुंचे और तत्काल उन्हें नेपाल स्थित नोबेल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनके कमर व जांघ में फंसी गोली को निकाल दिया. जबकि, पीठ में लगी गोली को निकालने के लिए उन्हें धरान स्थित बीपी कोईराला आयुर्विज्ञान संस्थान (घोपा कैम्प) भेज दिया गया है. जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

पहुंचे रेल डीएसपी
गोली लगने की घटना की सूचना पर रेल डीएसपी उपेंद्र कुमार जोगबनी रेल परिसर पहुंचे और जांच की. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला जोगबनी शहर में नशीली दवाओं के कारोबार में एक गैंग काम कर रहा है. घायल व्यक्ति पप्पू पटेल इन लोगों के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठा रहे थे. जिसके कारण नशे की दवा के कारोबारियों द्वारा इन पर हमला किया गया है. उन्होंने रेल थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को अपराधियों के धड़ पकड़ के निर्देश दिये. फारबिसगंज के डीएसपी मनोज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. निरीक्षण के क्रम में जमीन पर गिरे बुल्लेट के खोखे को बरामद किया व पुलिस को सौंप दिया.

घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस
घटना के बाद जोगबनी पुलिस हरकत में आ गयी है. एक एक कर नशे के कारोबारियों के घर उन्हें पकड़ने के लिये धड़ पकड़ अभियान तेज कर दिया है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिये जगह जगह छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version