डीपीओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण
अररियाः जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा द्वारा शुक्रवार व शनिवार को विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम पायी गयी. विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की कमी पायी गयी. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नंद किशोर राम ने बताया कि शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुरघुरा का […]
अररियाः जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा द्वारा शुक्रवार व शनिवार को विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति काफी कम पायी गयी. विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की कमी पायी गयी. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नंद किशोर राम ने बताया कि शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुरघुरा का निरीक्षण किया गया. इसमें पदस्थापित छह शिक्षक नियमानुसार उपस्थित पाये गये. विद्यालय में छात्रोपस्थिति पंजी के अनुसार 289 बच्चों का उपस्थिति दर्ज था, परंतु भौतिक रूप से 173 बच्चे विद्यालय में उपस्थित पाये गये. रसोइया ने सूचना दी की प्रधानाध्यापक द्वारा डेढ़ सौ बच्चों का खाना बनाने के लिए सामग्री उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं पायी गयी है. इसके लिए प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश दिया गया है.
विद्यालय में तीन कमरे का दो भवन बन रहा था, जो अपूर्ण है परंतु पूरी राशि पूर्व में ही निकासी कर ली गयी है. विद्यालय का भवन निर्माण आदर्श मध्य विद्यालय पलासी पटेगना के प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद विश्वास बना रहे हैं, जो नियमानुसार गलत है. श्री राम ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय साहसमल में चार शिक्षकों में एक शिक्षक संतोष कुमार मंडल विद्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. 192 नामांकित बच्चों में मात्र 96 बच्चे की उपस्थिति दर्ज की गयी थी. परंतु भौतिक रूप से मात्र 71 बच्चे ही उपस्थित पाये गये वर्ग एक में उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी थी.
10.30 बजे तक मध्याह्न् भोजन बनाने की प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी थी. अनुपस्थित पाये गये शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. वहीं शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर कोदरकट्टी का निरीक्षण किया गया. डीपीओ श्री राम ने बताया कि विद्यालय को देख मन प्रसन्न हो गया. विद्यालय की साफ -सफाई, बागवानी काफी अच्छी पायी गयी. उन्होंने कहा यह विद्यालय प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालयों में शुमार है. 14 शिक्षकों को एक अवकाश पर थे. नामांकित 505 बच्चों में 367 पाये गये. मध्याह्न् भोजन मीनू अनुसार पाया गया. उन्होंने प्रधानाध्यापक आबिद हुसैन की तारीफ करते हुए कहा विद्यालय का संचालन पठन-पाठन व सौंदर्यीकरण कराने में उन्होंने काफी लगन के साथ मेहनत की है. स्थानीय ग्रामीणों ने इस विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग की है.