बच्चों ने एक दूसरे को खिलायी मिठाई
13 प्रतिशत प्रथम श्रेणी व 52 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी से पास अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में जिले के लगभग 67 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. उत्तीर्ण छात्रों में लगभग 12 प्रतिशत प्रथम श्रेणी व 52 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं. बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक पास […]
13 प्रतिशत प्रथम श्रेणी व 52 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी से पास
अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में जिले के लगभग 67 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. उत्तीर्ण छात्रों में लगभग 12 प्रतिशत प्रथम श्रेणी व 52 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं. बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट के मुताबिक पास होने के मामले में जिले के छात्रों ने छात्राओं को पीछे छोड़ दिया है. कुल मिला कर लगभग 73 प्रतिशत छात्र पास हो गये हैं. जबकि छात्राओं में केवल 61 प्रतिशत से कम पास हुयी हैं. प्रथम श्रेणी से पास होने वालों में भी छात्रों की संख्या अधिक है. मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कुल मिला कर 27 हजार 247 विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा के लिए निबंधन कराया था.
पर 27 हजार 106 ही परीक्षा में शामिल हुए. कुल 18 हजार 157 परीक्षा में सफल रहे. घोषित रिजल्ट के मुताबिक परीक्षा देने वाले छात्रों में 10 हजार 245 कामयाब हो गये. जबकि अलग अलग श्रेणियों में पास करने वाली छात्राओं की संख्या सात हजार 892 रही. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक प्रमम श्रेणी से पास करने वालों की कुल संख्या दो हजार 417 है. एक हजार 599 छात्र व 818 छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुयीं. जबकि नौ हजार 537 परीक्षार्थी सकेंड डिवीजन से पास हुए हैं. सेकेंड डीविजन से पास करने वाले छात्रों की संख्या पांच हजार 491 रही. जबकि चार हजार 46 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में पास हुई. इसी प्रकार कुल छह हजार 136 परीक्षार्थी थर्ड डीविजन से कामयाब हुए. छात्रों की संख्या तीन हजार 143 रही. जबकि दो हजार 993 छात्राएं थर्ड डीविजन से पास हुई. जानकारी के मुताबिक 77 छात्र व 64 छारत्राओं ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी. उन्हें अनुपस्थित करार दिया गया है. बताया जाता है कि परीक्षा के दौरान एक छात्र को निष्कासित किया गया था.