अररिया : आक्रोशित पत्नी ने पुत्र के साथ खा लिया जहर,भर्ती
अररिया : पति ने दवा लाकर नहीं दिया तो आक्रोशित पत्नी ने अपने डेढ़ वर्ष के पुत्र के साथ जहर खा लिया. इससे दोनों मां बेटा बेहोश हो गये. बेहोशी की हालत में दोनों को परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने पुत्र की स्थिति गंभीर देखते […]
अररिया : पति ने दवा लाकर नहीं दिया तो आक्रोशित पत्नी ने अपने डेढ़ वर्ष के पुत्र के साथ जहर खा लिया. इससे दोनों मां बेटा बेहोश हो गये. बेहोशी की हालत में दोनों को परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने पुत्र की स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया.
हालांकि मां खतरे से बाहर बतायी जा रही है. जानकारी अनुसार लहटोरा वाड नंबर दो निवासी मो आजाद की पत्नी बीवी नाहिदा प्रवीण के पेट में दर्द था. उसने अपने पति मो आजाद को दवा लाने के लिए कहा. लेकिन पति किसी दूसरे काम में उलझ गया.
इसी बात पर पत्नी नाहिदा अपने डेढ़ वर्षिय पुत्र मो आमिद को जहर खिला दिया व इसके बाद खुद भी जहर खा ली. पति मो आजाद ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार को चलाता है. शनिवार की सुबह उसकी पत्नी ने पेट में दर्द होने की शिकायत पर दवा लाने को कहा. गांव के ही एक डॉक्टर से दिखा कर दवा देने को कहा. पर गांव में दवा नहीं मिली. इस पर उन्होंने अपनी पत्नी को कहा कि वह कल दवा ला देंगे.
रविवार को वह मजदूरी करने चला गया. इसी बीच उसकी पत्नी ने बेटे के साथ जहर खा लिया. इससे दोनो बेहोश हो गये. इसके बाद घर में उपस्थित उनके परिवार के लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां पुत्र को रेफर कर दिये जाने की बात कही. चिकित्सकों ने बताया कि इसकी सूचना थाना को दे दी गयी है.