लापता बालक बेहोशी की हालत में मिला

अररिया : शहर के आश्रम मोहल्ला स्थित अपने घर से दो दिनों से लापता बालक बेहोशी की हालत में अररिया कोर्ट स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में पाया गया. उसके शरीर पर जख्म के कई निशान हैं. बालक की पहचान आश्रम मोहल्ला निवासी प्रताप कुमार मंडल का पुत्र प्रकाश कुमार मंडल के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 6:12 AM

अररिया : शहर के आश्रम मोहल्ला स्थित अपने घर से दो दिनों से लापता बालक बेहोशी की हालत में अररिया कोर्ट स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में पाया गया. उसके शरीर पर जख्म के कई निशान हैं. बालक की पहचान आश्रम मोहल्ला निवासी प्रताप कुमार मंडल का पुत्र प्रकाश कुमार मंडल के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इसके साथ ही उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गये हैं. जहां बालक का इलाज किया जा रहा है.

बांका प्रभात
हर दिन कुछ कदम दाब दी जा रही जमीन
अतिक्रमण की जद में बांका हवाई अड्डा
बांका की प्रमुख धरोहरों में से एक महेशाडीह के समीप हवाई अड्डा को सुरक्षित करने की पहल नदारद
इंदिरा गांधी से लेकर वीपी सिंह के कदम पड़ चुके हैं यहां
अंग्रेजी हुकूमत के समय करीब 1944 में महेशाडीह समीप खाली पड़े भू-भाग को हवाई अड्डा बना दिया गया था. आजादी के बाद इसका उपयोग केंद्र सरकार व विभिन्न पार्टियों के कद्दावर नेताओं ने कई बार किया. जानकारी के मुताबिक इस हवाई अड्डे पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, चंद्रशेखर सिंह व वीपी सिंह के कदम पड़ चुके हैं. इसके अलावा कई दिग्गज भी यहां उतर चुके हैं.
हवाई अड्डा का जीर्णोद्धार बेहद जरूरी है. यह एक धरोहर के रूप में जिलावासियों को मिला है. भविष्य में इसके उपयोग की प्रबल संभावना है.
उगेंद्र मंडल, जेपी सेनानी, बांका

Next Article

Exit mobile version