वाहन की चपेट में आकर एक की मौत, एक घायल
रानीगंज : रानीगंज भरगामा सड़क मार्ग पर रविवार की देर रात जामुन घाट के समीप स्थित गणेश धर्मकांटा के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से रानीगंज के व्यवसायी की मौत हो गयी. वहीं दूसरा घायल हो गया. मृतक अखिलेश यादव रानीगंज के बरबन्ना पंचायत के वार्ड छह जामुन घाट निवासी स्वर्गीय ठाकुर यादव […]
रानीगंज : रानीगंज भरगामा सड़क मार्ग पर रविवार की देर रात जामुन घाट के समीप स्थित गणेश धर्मकांटा के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से रानीगंज के व्यवसायी की मौत हो गयी. वहीं दूसरा घायल हो गया. मृतक अखिलेश यादव रानीगंज के बरबन्ना पंचायत के वार्ड छह जामुन घाट निवासी स्वर्गीय ठाकुर यादव का पुत्र था. मृतक के परिजनों ने कि बरबन्ना वार्ड संख्या 06 निवासी स्व ठाकुर प्रसाद सिंह के 52 वर्षीय पुत्र अखिलेश यादव अपने बाइक से भाई देवनारायण यादव उर्फ घोतन यादव के साथ बाजार से घर जा रहे थे. अचानक श्री गणेश धर्मकांटा के समीप तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से दोनों भाई घायल हो गये.
आनन फानन में स्थानीय लोगों व परिजनों ने रेफरल अस्पताल रानीगंज लाया. जहां मौके पर तैनात चिकित्सक अरविंद कुमार ने गंभीर स्थिति को देखते हुए अखिलेश यादव को पूर्णिया रेफर कर दिया. पूर्णिया मैक्स सेवन हॉस्पिटल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. वही घोतन यादव को मामूली चोटें आई है. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल रानीगंज में किया गया. घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. मृतक अखिलेश यादव व्यवसायी थे. इधर घटना को लेकर मृतक के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.