तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला. इसमें 11 मवेशियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी

अररिया : एनएच 57 पर महादेव चौक स्थित गुरुवार को अहले सुबह सड़क पार कर रहे एक दर्जन से अधिक पशु जिसमें अधिकांशत: भैंस थे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला. इसमें 11 मवेशियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. चार मवेशी गंभीर रूप घायल हो गये. इससे आक्रोशित पशुपालकों ने एनएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2018 6:06 AM

अररिया : एनएच 57 पर महादेव चौक स्थित गुरुवार को अहले सुबह सड़क पार कर रहे एक दर्जन से अधिक पशु जिसमें अधिकांशत: भैंस थे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला. इसमें 11 मवेशियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. चार मवेशी गंभीर रूप घायल हो गये. इससे आक्रोशित पशुपालकों ने एनएच 57 को जाम कर दिया व मुआवजे की मांग को ले प्रदर्शन करने लगे. जानकारी मिलने पर एसडीपीओ केडी सिंह व नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. नगर परिषद से जेसीबी मंगवा कर सड़क से मृत मवेशियों को हटाया गया व मवेशियों को पोर्स्टमार्टम के लिए मवेशी अस्पताल भेजा गया. इसके बाद लगभग तीन घंटे तक रहे सड़क जाम को हटाया जा सका.

तीन घंटें के बाद यातायात शुरू कराया गया. मौके पर सीओ अशोक कुमार भी पहुंचे और मवेशियों मालिक को सरकारी साहयता राशि देने का भी आश्वासन दिया. मिली जानकारी अनुसार खरैया बस्ती निवासी दुखन यादव के पुत्र बाढ़ के पानी के आने के डर से मवेशियों को लेकर कृष्णापुरी जा रहे थे. इसी दौरान महादेव चौक के समीप फारबिसगंज की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने मवेशियों को रौंद दिया. इससे 11 मवेशियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इधर दुखन यादव ने बताया कि हमारे घर से कुछ दुरी पर पनार नदी का पानी आ गया है. इसके डर से मवेशियों को चराने के लिए कृष्णापुरी की ओर ले जा रहे थे. मौके पर नगर थाना से परितोष दास, संजीव कुमार, दिना नाथ, हरेंद्र सिंह आदि पुलिस प्रशासन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version