पेंशनरों की समस्या का होगा समाधान
अररियाः एसबीआइ की मुख्य शाखा में बुधवार को पेंशनरों की बैंक अधिकारियों के साथ संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी में मुख्य रूप से पेंशनरों को होने वाली परेशानी पर चर्चा की गयी. मौके पर पेंशनर समाज के मुख्य संरक्षक डॉ नवल किशोर दास ने कहा कि महिला ग्राहकों व पेंशनरों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग […]
अररियाः एसबीआइ की मुख्य शाखा में बुधवार को पेंशनरों की बैंक अधिकारियों के साथ संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी में मुख्य रूप से पेंशनरों को होने वाली परेशानी पर चर्चा की गयी. मौके पर पेंशनर समाज के मुख्य संरक्षक डॉ नवल किशोर दास ने कहा कि महिला ग्राहकों व पेंशनरों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से सेवा काउंटर बनाया जाना चाहिए, ताकि इन्हें सुगमता से बैंकिंग सेवा का लाभ मिल सके.
उन्होंने मुख्य शाखा की वर्तमान व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि इसमें और अधिक सुविधा दी जा सकती है. कृषि उत्पादन बाजार समिति शाखा में महीने के चार दिन कम से कम पेंशनरों के लिए विशेष कर्मी की प्रतिनियुक्ति की बात कही. वहीं पेंशनर समाज के जिला सचिव ब्रrादेव झा ने मांग की कि बैंक की सभी शाखाओं में माह के प्रथम चार दिन पेंशनरों के लिए अलग से काउंटर खोले जायें,ताकि पेंशनरों को सहूलियत मिल सके. पेंशनर समाज के शशि कुमार वर्मा के अलावा जफरुल हसन, रामा कांत वर्मा, महादेव सिंह सहगल, भगवंत चौधरी, कांति प्रसाद, पूर्व अध्यक्ष गंगा प्रसाद, अनिल आचार्य आदि ने भी इन मांगों के प्रति अपना समर्थन दिया.
मुख्य शाखा प्रबंधक एसके सिन्हा ने सभी मांगों पर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया. मुख्य शाखा के पेंशन प्रभाग के मनोज कुमार पांडेय ने आश्वासन दिया कि पेंशन के विरुद्ध ऋण के मामले यथाशीघ्र निष्पादित कर दिये जायेंगे. बैंक की ओर से पेंशनरों से पैन कार्ड, मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. साथ ही पेंशनरों को अपने खाता से संबधित नॉमिनी का निर्धारण भी करने को कहा गया. मौके पर वीरेंद्र झा, सुशील श्रीवास्तव, राज मोहन सिंह राघव, फजले रब्बी आदि मौजूद थे.