समझौता पर किया खुशी का इजहार

अररियाः ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बियाडा की जमीन पर निर्माणाधीन स्टार्च फैक्टरी को लेकर चल रहे विवाद के सुलझने पर फैक्टरी के निदेशक अशोक कुमार चौधरी ने खुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि सभी पक्षों में सहमति हो जाने से विकास का नया द्वार खुल गया. क्षेत्र में रोजगार के अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2014 5:42 AM

अररियाः ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बियाडा की जमीन पर निर्माणाधीन स्टार्च फैक्टरी को लेकर चल रहे विवाद के सुलझने पर फैक्टरी के निदेशक अशोक कुमार चौधरी ने खुशी का इजहार किया.

उन्होंने कहा कि सभी पक्षों में सहमति हो जाने से विकास का नया द्वार खुल गया. क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. क्षेत्र के किसानों को फायदा होगा. श्री चौधरी ने फैसला हो जाने पर प्रसन्नता जतायी. वहीं वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर ने भी समझौता पर खुशी का इजहार किया. विधायक जाकिर अनवर ने भी समझौता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया.

Next Article

Exit mobile version