profilePicture

दिल्ली से फारबिसगंज आ रही महिला अपने दो बच्चे के साथ ट्रेन से लापता, घर में मचा कोहराम

अररिया : सीमांचल एक्सप्रेस से आठ जुलाई को दिल्ली से फारबिसगंज आ रही एक महिला व उसके दो बच्चे लापता हो गयी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है किबिहारके अररिया में फारबिसगंज के बंगाली टोला वार्ड संख्या 24 निवासी बबलू चक्रवर्ती की पत्नी जयंती चक्रवर्ती अपने दो बच्चों 10 वर्षीय पुत्र सौरभ चक्रवर्ती व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 9:06 PM
an image

अररिया : सीमांचल एक्सप्रेस से आठ जुलाई को दिल्ली से फारबिसगंज आ रही एक महिला व उसके दो बच्चे लापता हो गयी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है किबिहारके अररिया में फारबिसगंज के बंगाली टोला वार्ड संख्या 24 निवासी बबलू चक्रवर्ती की पत्नी जयंती चक्रवर्ती अपने दो बच्चों 10 वर्षीय पुत्र सौरभ चक्रवर्ती व 06 वर्षीया पुत्री तृप्ति चक्रवर्ती के साथ दिल्ली से सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से फारबिसगंज के लिए चली थी. मगर, 09 जुलाई 18 को सीमाचंल एक्सप्रेस ट्रेन के फारबिसगंज पर पहुंचने पर वह ट्रेन से नहीं उतरी.

ट्रेन के फारबिसगंज स्टेशन पर पहुंचने के दौरान उनके परिवार के लोग फारबिसगंज रेलवे स्टेशन उन्हें रिसीव करने पहुंचे थे. मगर ट्रेन से वह फारबिसगंज नहीं पहुंची. ट्रेन के फारबिसगंज से जोगबनी जाने के बाद जयंती चक्रवर्ती के पति व परिजन काफी परेशान हो गये. जयंती चक्रवर्ती लापता अपनी पत्नी व दो बच्चों की खोज में निकल गये. मगर, गुरुवार तक लापता तीनों मां, बेटा व बेटी का पता नहीं चल पाया है.

बताया जाता है कि महिला अपने दो बच्चों के साथ सीमांचल एक्सप्रेस के कोच संख्या एस 07 की सीट संख्या 51 व 54 पर सफर कर रही थी. इधर, शहर के बंगाली टोला निवासी बबलू चक्रवर्ती की पत्नी व बच्चों के लापता होने पर उनका पूरा परिवार परेशान है. जयंती चक्रवर्ती सहित उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जानकारीके मुताबिक पीड़ित द्वारा इसकी लिखित जानकारी कानपुर रेलवे सहित अन्य रेलवे स्टेशन के थाना को दी गयी है. इस मामले को ले युवा भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया अंशु ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्विट कर जानकारी दी व कार्रवाई की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version