ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय व एरियर का भुगतान जल्द

अररिया : ग्राम पंचायत सदस्यों के मानेदय और एरियर का भुगतान बीते एक साल से लंबित है. ग्राम पंचायत का गठन हुए दो साल से अधिक का वक्त गुजर गया है. लेकिन चयनित जन प्रतिनिधियों को उनका वाजिब मानदेय और एरियर के भुगतान की प्रक्रिया लंबे समय से लंबित है. मानदेय और एरियर के लंबित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 6:22 AM

अररिया : ग्राम पंचायत सदस्यों के मानेदय और एरियर का भुगतान बीते एक साल से लंबित है. ग्राम पंचायत का गठन हुए दो साल से अधिक का वक्त गुजर गया है. लेकिन चयनित जन प्रतिनिधियों को उनका वाजिब मानदेय और एरियर के भुगतान की प्रक्रिया लंबे समय से लंबित है. मानदेय और एरियर के लंबित भुगतान को लेकर अररिया प्रखंड अंतर्गत बेलवा पंचायत के दर्जनों वार्ड पंच सोमवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार पासवान से मिले. वार्ड पंच के साथ पंचायत के मुखिया मो मसूद और रामपुर कोदरकट्टी के मुखिया प्रतिनिधि मो शहजाद आलम ने भी लंबित मानदेय व एरियर का मामला बीडीओ के समक्ष उठाया.

मुखिया प्रतिनिधि मो शहजाद ने बताया कि पंचायत चुनाव संपन्न हुए दो साल से अधिक का वक्त गुजर गया है. इस दौरान महज छह माह के मानेदय की भुगतान की बात उन्होंने कही. पंचायत प्रतिनिधियों को मानदेय व एरियर के जल्द भुगतान का आश्वासन देते हुए बीडीओ ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यालय पत्रांक 991-92-93 दिनांक चार अगस्त 2018 को प्रखंड के मुखिया, सरपंच, समिति, वार्ड सदस्य व पंच के मानेदय भुगतान और नौ महीने से लंबित एरियर के भुगतान के लिए जिला प्रशासन को डिमांड भेज दिया है. जल्द भुगतान का आश्वासन उन्होंने ग्राम पंचायत के चयनित प्रतिनिधियों को दिया.

Next Article

Exit mobile version