अररिया : डूबने से चार की मौत
अररिया : जिले के अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. जोकीहाट में जहां दो बच्चों की मौत हुई है वहीं फारबिसगंज में एक की मौत हुई है. इधर नरपतगंज में नहाने के दौरान दो सहेलियां डूब गयीं जिसमें से एक की मौत हो गयी व एक अब तक लापता है. […]
अररिया : जिले के अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी. जोकीहाट में जहां दो बच्चों की मौत हुई है वहीं फारबिसगंज में एक की मौत हुई है. इधर नरपतगंज में नहाने के दौरान दो सहेलियां डूब गयीं जिसमें से एक की मौत हो गयी व एक अब तक लापता है.
जोकीहाट थाना क्षेत्र के चिल्हनिया गांव में सोमवार को धार में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी. कई घंटे बाद बालक कृष्ण कुमार मांझी का शव निकाला गया. कृष्ण कुमार रविवार को नहाने धार में गया था.
जहां गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गयी. परिजन व ग्रामीणों ने पानी में डूबे हुए बालक की खोज शुरू की. लेकिन सोमवार की देर शाम को उसका शव मिला. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं जोकीहाट थाना क्षेत्र के काकण गांव में स्नान करने के दौरान एक बच्ची डूब गयी. इससे वह बेहोश हो गयी. उसे परिजनों ने आनन-फानन में
अररिया : डूबने से…
इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मो हसीब की पांच वर्षीया पुत्री बीवी रूही अपने घर के बगल में स्थित धार में अन्य लोगों के साथ गयी थी. इसी दौरान वह पानी में डूब गयी. उसे डूबते देख स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर निकाला. इसकी सूचना बच्ची के परिजनों को दी गयी. इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया. बच्ची के परिजनों का सदर अस्पताल में रो-रो कर बुरा हाल था.
इधर फारबिसगंज के ढोलबज्जा में सोमवार को तालाब में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने तालाब से बच्चे को निकाला व इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फारबिसगंज प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के बैजनाथपुर वार्ड संख्या 08 में सोमवार को तालाब में डूबने से 11 वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बैजनाथपुर ढोलबज्जा निवासी मो नुर आलम का 11 वर्षीय पुत्र मो शराफत अली सोमवार को विद्यालय में छुट्टी होने के बाद गांव के ही एक तालाब के किनारे शौच करने गया था. इसी दौरान उक्त बालक का पांव फिसल गया व तालाब के गहरे पानी में डूब गया. तालाब में डूबने के बाद लोगों के हल्ला करने पर जमा हुए लोगों की मदद से उसे निकाला गया. तालाब से बालक को निकालने के बाद उसे इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सुरसर नदी में नहाने के दौरान दो सहेलियां डूबीं, एक की मौत
नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड सीमा से सटे भीमपुर पंचायत की तीन सहेलियां सुरसर नदी में नहाने के दौरान तेज धार में बह गयीं. इनमें से एक की डूबने से मौत हो गयी जबकि एक लापता है और एक बाल-बाल बच गयी. शनिवार की शाम खेतों में घास काट कर लौट रही भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव निवासी बबली कुमारी पिता गणपत मुखिया, खुशबु कुमारी पिता राजिन्दर मुखिया तथा चंचला कुमारी सुरसर नदी के धर्मगंज घाट पर नहाने लगीं. नदी के तेज बहाव में तीनों सहेलियां डूबने लगीं. किसी तरह 14 वर्षीय चंचला कुमारी ने अपनी जान बचा ली पर बबली कुमारी तथा 14 वर्षीय खुशबु कुमारी डूब गयीं.
चंचला ने दोनों सहेलियों के डूबने की सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद गांव के युवकों तथा स्थानीय प्रशासन ने शव को खोज निकालने का हर संभव प्रयास किया पर सफलता नहीं मिलने पर एनडीआरएफ की टीम को प्रशासन ने खोजने का जिम्मा सौंपा. सोमवार की दोपहर को बबली कुमारी के शव को बरदाहा घाट के सामने खोज निकाला गया तथा खुशबु कुमारी के शव की तलाश जारी है. वहीं दूसरी ओर नरपतगंज थाना क्षेत्र के बरदाहा घाट पर बरामद शव को नरपतगंज थाना प्रभारी सुनील कुमार ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया.