एसएसबी ने जब्त की 840 बोतल नशीली दवा, दो तस्कर गिरफ्तार

जोगबनी : एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर जोगबनी में दो अलग-अलग जगहों से तस्कर सहित 840 बोतल नशीली कफ सीरप डाईलैक्स डीसी जब्त किया. साथ ही साथ तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक व एक स्कॉर्पियो भी जब्त किया. यह जानकारी देते हुए जोगबनी कंपनी कमांडेंट निरुपेश कुमार ने बताया कि उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 6:20 AM

जोगबनी : एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर जोगबनी में दो अलग-अलग जगहों से तस्कर सहित 840 बोतल नशीली कफ सीरप डाईलैक्स डीसी जब्त किया. साथ ही साथ तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक व एक स्कॉर्पियो भी जब्त किया. यह जानकारी देते हुए जोगबनी कंपनी कमांडेंट निरुपेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि तस्करों द्वारा जोगबनी में नशीली दवाओं का एक बड़ा जखीरा डिलीवर किया जाने वाला है. जिसके बाद

उपनिरिक्षक संजीत समझदार के नेतृत्व में हर मोड़ पर जवानों को लगा नाकाबंदी कर दी.
देर रात दो बाइक सवार व्यक्ति को नेताजी चौक के समीप खजूरवाड़ी मोड़ के पास जवानों ने पकड़ा. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 100 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप, डाईलैक्स डीसी बरामद हुआ. दोनों पकड़े गये युवकों क्रमशः मंजेश कुमार व राहुल यादव धनगढ़ा रानीगंज को बिना नंबर के टीबीएस बाइक के साथ कागजी कार्रवाई के उपरांत जोगबनी थाना के सुपुर्द कर दिया गया.
वहीं, सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार बड़े खेप के जोगबनी डिलीवर होने की पुख्ता जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवानों ने नाकाबंदी लगाये रखा. जिसमें उन्हें गुरुवार की अहले सुबह सफलता मिली जब फारबिसगंज से नशीली दवाओं का जखीरा ले जोगबनी आ रही बीआर 38 पी 1337 नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी को एसएसबी के जवानों ने जोगबनी बस स्टैंड के पास पकड़ा. पकड़े गये गाड़ी से 740 पीस नशीली दवा डाईलैक्स बरामद हुआ. वही वाहन चालक फारबिसगंज पलासी वार्ड संख्या दो निवासी विमल साह ने बताया कि इन नशीली दवाओं को उसे जोगबनी बस स्टैंड के समीप डिलीवरी देनी थी.
एसएसबी द्वारा जब्त किये गये नशीली दवा को वाहन सहित कागजी कार्रवाई के बाद जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया गया. वही इस अभियान में देवेंद्र कुमार, संजय कुमार दुबे, विपिन कुमार आदी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version