होटल के मैनेजर ने एक कर्मी को बनाया बंधक पुलिस ने कराया मुक्त

अररिया : सोमवार को शहर के चांदनी चौक स्थित इंडियाना फ्लेवर होटल के कर्मी को होटल के प्रबंधक ने पकड़ कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. इसको लेकर लगभग आधे घंटे तक लोगों की भीड़ होटल के समीप जुटी रही. लोग आक्रोशित हो रहे थे. इसकी जानकारी लोगों ने नगर थाना को दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 4:41 AM

अररिया : सोमवार को शहर के चांदनी चौक स्थित इंडियाना फ्लेवर होटल के कर्मी को होटल के प्रबंधक ने पकड़ कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. इसको लेकर लगभग आधे घंटे तक लोगों की भीड़ होटल के समीप जुटी रही. लोग आक्रोशित हो रहे थे. इसकी जानकारी लोगों ने नगर थाना को दी. सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष रमेश कांत चौधरी सदल बल होटल पहुंचे व कमरे में बंद युवक संतोष कुमार झा को मुक्त कराया. इस बाबत थाना अध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि संतोष कुमार इसी होटल में काम करता था.

वह काम छोड़ चुका था. वह जब आज अररिया आया तो होटल में काम करने वाले आजाद नगर निवासी मोहम्मद सागर ने उसे पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया. जब इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को मिली तो उसने टाइगर मोबाइल जवानों को भेजा. इसका कोई असर नहीं पड़ा. तब नगर थाना अध्यक्ष रमेश चौधरी एएसआई नितरंजन कुमार पहुंचे और किसी तरह संतोष कुमार को मुक्त करा कर थाना लाया. थानाध्यक्ष ने बताया दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है. प्राथमिकी के लिए पीड़ित पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है. इसीलिए निजी मुचलके पर संतोष कुमार को मुक्त कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version