एनएसयूआइ ने बीएड प्रभाग में की तालाबंदी
फारबिसगंज : बीएड नामांकन के फीस में अप्रत्याशित वृद्धि किये जाने व नामांकन की तिथि कम कर दिये जाने के विरोध में सोमवार को एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं व बीएड में नामांकन लेने के लिये आये सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने बीएड के प्रभाग में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष करन कुमार पप्पू कर […]
फारबिसगंज : बीएड नामांकन के फीस में अप्रत्याशित वृद्धि किये जाने व नामांकन की तिथि कम कर दिये जाने के विरोध में सोमवार को एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं व बीएड में नामांकन लेने के लिये आये सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने बीएड के प्रभाग में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष करन कुमार पप्पू कर रहे थे. मौके पर श्री पप्पू ने बताया कि बीएड में पूर्व में एक लाख पांच हजार रुपये लगता था लेकिन इस वर्ष बीएड नामांकन के लिये पहले इंट्रेंस परीक्षा लिया गया.
परीक्षा में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं का काउंसिलिंग किया गया. जब नामांकन का समय आया तो नामांकन शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि करते हुए एक लाख 55 हजार 824 रुपये लिया जा रहा है. यही नही नामांकन की तिथि भी कम अवधि तक निर्धारित किया गया है. जिसमें 14 अगस्त तक नामांकन लेने का तिथि घोषित किया गया है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही नामांकन की तिथि को बढ़ाया जाये. तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं व बीएड के छात्र-छात्राओं को कॉलेज के बीएड प्रभाग के कॉर्डिनेटर डॉ सुधांशु शेखर झा, डॉ अरविंद कुमार वर्मा,
डॉ संजीव कुमार ने समझा बुझा कर शांत कराया. ताला बंदी कर प्रदर्शन करने वालो में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष करण कुमार पप्पू, एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव इरशाद सिद्दिकी, गुफरान रजा, आसिफ अंसारी, अंकित सिंह, अभिनव सिंह, मनीष मेहता, विक्की कुमार, पंकज साह, परवेज आलम के अलवा बीएड में नामांकन लेने के लिये आये रिया कुमारी, बबली कुमारी शामिल थे.