बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़
फारबिसगंज : कुर्बानी व आपसी भाईचारा का त्योहार ईद उल अजहा बकरीद बुधवार को मनाया जायेगा. इसको ले कर लोग तैयारी में जुटे हैं. पैगंबर हजरत इब्राहीम अलहिस्सलाम की याद में दिये जाने वाले कुर्बानी के लिये लोगों द्वारा मंगलवार को त्योहार के एक दिन पूर्व भी बाजार में जम कर बकरे की खरीद की […]
फारबिसगंज : कुर्बानी व आपसी भाईचारा का त्योहार ईद उल अजहा बकरीद बुधवार को मनाया जायेगा. इसको ले कर लोग तैयारी में जुटे हैं. पैगंबर हजरत इब्राहीम अलहिस्सलाम की याद में दिये जाने वाले कुर्बानी के लिये लोगों द्वारा मंगलवार को त्योहार के एक दिन पूर्व भी बाजार में जम कर बकरे की खरीद की गयी. वहीं त्योहार को ले कर फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाज़ारों में भी रेडीमेड कपड़ा की दुकानों, टेलर मास्टर की दुकानों, जूता चप्पल व कॉस्मेटिक,
सेवई, अतर के दुकानों सहित गल्ला मंडी में खरीददारों की काफी भीड़ देखी गयी. लोगों ने जम कर खरीददारी की. त्योहार को लेकर खरीदारों की उमड़ी भीड़ के कारण शहर के सदर रोड सहित विभिन्न बाजार में काफी चहल पहल देखी गयी. इधर मौके पर स्थानीय अनुमंडल प्रशासन ने अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किये हैं. डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि त्योहार के मौके पर बड़ी संख्या में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.