11 वीं के छात्रों का नहीं हुआ नामांकन, ताला बंद कर प्रदर्शन
उत्क्रमित मध्य सह माध्यमिक विद्यालय हलधारा का मामला
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य सह माध्यमिक विद्यालय हलधारा में मंगलवार को 11वीं के छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने मामले की जानकारी ली. बताया कि छात्रों का 11वीं में नामांकन नहीं होना, विद्यालय के प्रधानाध्यापक की उदासीनता को दर्शाता है. वहीं आक्रोशित छात्रों ने बताया कि 11 वीं में नामांकन को लेकर छात्रों ने नामांकन शुल्क सहित आवश्यक कागजात विद्यालय को दिया गया. लेकिन विद्यालय में 11 वीं में नामांकन नहीं किया गया. इससे पंजीकरण नहीं हो रहा है. ऐसे में छात्रों को एक साल बर्बाद होने का भय भी सता रहा है. मालूम हो कि उक्त विद्यालय के ही पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक आलोक कुमार काे भी इसी तरह के मामले में 30 अगस्त 2024 को निलंबित किया गया था. इसके बाद विभागीय निर्देश के आलोक में विद्यालय के ही शिक्षक सरोज कुमार को प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार दिया गया, लेकिन अब भी 54 छात्रों का नामांकन 11 वीं में नहीं हो सका. हालांकि प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोज कुमार ने कहा कि पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक से यूजर आईडी व पासवर्ड नहीं मिलने के कारण छात्रों का नामांकन नहीं हो सका. इधर सूचना पर डीपीओ कार्यालय के सहायक राजीव रंजन, एआरपी रविशेखर शर्मा, बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, बीपीएम मृत्युंजय कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी विद्यालय पहुंचे व छात्रों को शांत कराया. इस दौरान कार्यालय सहायक राजीव रंजन ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों को आश्वस्त करें कि उनका नामांकन सहित पंजीकरण कराया जायेगा. यदि नामांकन व पंजीकरण नहीं होता है तो विद्यालय के सभी शिक्षकों को न केवल निलंबित किया जायेगा, उनहें टर्मिनेट भी किया का सकता है. वहीं आश्वासन मिलने के बाद छात्र माने, और विद्यालय में वर्ग संचालन हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है