11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरहा धार में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत

माैत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

-8 फारबिसगंज. थाना क्षेत्र के खैरखां पंचायत से होकर बहने वाले सुरहा धार में डूबने से 12 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक का नाम सन्नी कुमार पिता संजय मंडल खैरखां मंडल टोला वार्ड संख्या 10 फारबिसगंज निवासी है. धार में बालक के डूबने से हुई मौत के बाद मृतक बालक के घर परिवार में कोहराम मच गया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बालक शनिवार के दोपहर में खेत जा रहा था. इसी क्रम में पांव फिसलने के कारण सुरहा धार में डूब गया. बालक को धार में गिरने के बाद डूबते देख आसपास खेत में काम कर रहे लोगों के हो-हल्ला करने पर लोग दौड़ कर पहुंचे. ग्रामीण तैराकों ने डूबे बालक को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने जांचोपरांत किशोर को मृत घोषित कर दिया. मृतक बालक 02 भाई व 03 बहन में चौथे नंबर पर था जो मध्य विद्यालय खैरखां में वर्ग 06 का छात्र था. मौत के बाद पिता व परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. इधर सूचना पर अनि सिंपी कुमारी शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुटी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें