मवेशी चराने के लिए निकले 12 वर्षीय बालक की खर्राधार में डूबने से मौत
मवेशी चराने के लिए निकले 12 वर्षीय बालक की खर्राधार में डूबने से मौत
अररिया: भरगामा प्रखंड होकर गुजरने वाली खर्राधार में डूबने से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक मनीष कुमार सिमरबनी पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी ज्ञानचंद्र शर्मा का पुत्र था. मनीष वर्ग 6 का छात्र था. घटना की सूचना पर मुखिया संघ अध्यक्ष विजय सिंह यादव मृतक के घर पहुंचे व मामले का जायजा लिया. पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.
घटना की सूचना पर भरगामा थाना पुलिस सिमरबानी पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अररिया भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया गया कि मनीष अपने घर से पूरब आधा किलोमीटर कि दूरी पर खर्रा धार के बगल में मवेशी चराने गया था. इसी दौरान लोगों ने उसे धार में डूबते देखा.
अगल-बगल के ग्रामीणों ने धार में कूद कर बालक को बचाने कि कोशिश की व मनीष को पानी से निकालकर स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मुखिया विजय यादव ने कबीर अंत्येष्टि मद से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी.