22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुलसने से 12 वर्षीय छात्र की मौत, पिता गंभीर

नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या तीन में दो घरों में लगी आग

नरपतगंज. नरपतगंज नपं के वार्ड तीन में मिथिलेश यादव के घर पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे स्कूल जा रहे छात्र के लिए नाश्ता बन रहा था. इसी दौरान चूल्हे से उठी चिंगारी से आग लग गयी. इसमें 12 वर्षीय छात्र सोनू कुमार की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं मृतक छात्र के पिता मिथलेश यादव गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि मृतक छात्र घर का इकलौता चिराग था. घटना की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस के लोगों ने मौके पर जुट कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. ग्रामीणों ने फुलकाहा व नरपतगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर दोनों थाने की पुलिस व फारबिसगंज अनुमंडल अग्निशामक पदाधिकारी दीनानाथ प्रसाद ने पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. जानकारी अनुसार मृतक छात्र नरपतगंज स्थित ज्ञान ज्योति अकादमी में पढ़ाई करता था. बुधवार की सुबह भी वह तैयार हो गया था. और स्कूल जाने से पहले घर में बैठकर मोबाइल देख रहा था. उसकी मां कंचन देवी नाश्ता तैयार कर रही थी. इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, लेकिन छात्र घर से बाहर नहीं निकल सका और घर में ही जिंदा जल गया. उसकी चीख पुकार सुनकर गांव के लोगों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन जब तक आग बुझी, उसकी जलने से मौत हो गयी थी. घटना के बाद नरपतगंज सीओ रविंद्र कुमार, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास, फुलकाहा थाना के एसआई अरुण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद मृतक छात्र के घर पर कोहराम मचा हुआ है. वहीं उसके पिता मिथिलेश यादव का एक हाथ व एक पांव बुरी तरह जल गया है. उनको फुलकाहा पुलिस नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. सीएचसी में मौजूद चिकित्सक ने इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें